Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

स्टेट काउंसिल की बैठक शुरू, सीएम योगी भी बैठक में मौजूद!

11th Standing Committee meet

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद सीएम विज्ञान भवन में हो रही स्टेट काउंसिल की बैठक में शामिल होने पहुँच चुके हैं. सीएम ने दिल्ली पहुँचने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की.

दिल्ली में होनी वाली बैठक में पहली बात योगी आदित्यनाथ बतौर सीएम पहुंचे हैं. आज सुबह योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह से भी मुलाकात की. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली और गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं.

किसानों की फंडिंग के लिए हो सकती है बात:

किसानों की कर्जमाफी के ऐलान के बाद वित्तमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि किसानों के फण्ड को लेकर भी योगी आदित्यनाथ अरुण जेटली से बात कर सकते हैं. योगी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ़ करने का ऐलान किया था और अब इस मुद्दे पर फण्ड के इंतजाम के लिए वित्त मंत्री से चर्चा हो सकती है. वहीँ आतंरिक सुरक्षा के मुद्दे पर गृहमंत्री के साथ बैठक होगी.

12 साल बाद हो रही इस बैठक में राज्यपाल की भूमिका और केंद्र की योजनाओं को लागू करने में आ रही दिक्कतों पर चर्चा होगी. कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भी इस बैठक में बातचीत होगी. वहीँ शराबबंदी को लेकर उठ रही मांगों और विरोध प्रदर्शन पर भी चर्चा संभव है.

Related posts

बीकेटी तहसील के दबंग लेखपाल ने अधिवक्ता को जातिसूचक गालियां देकर की अभद्रता

Sudhir Kumar
6 years ago

रेलवे ने यूपी को दी चार ट्रेन, 3 दर्जन के समय में बदलाव!

Divyang Dixit
8 years ago

इलाहाबाद- दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करेंगे शिरकत

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version