मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने आज कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप यात्रा (start up yatra) का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने कन्वेंशन सेंटर में आयोजित स्टार्टअप यात्रा कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।केंद्र के स्टार्टअप कार्यक्रम को लेकर UP को आगे लेकर जाने की दिशा में सरकार के एक पहल की है. इस दौरान कन्वेंशन सेंटर में मौजूद विद्यार्थियों ने मोबाइल की फ़्लैश लाइट एक साथ जलाकर उनका स्वागत किया.

स्टार्टअप यात्रा प्रोग्राम में बोल रहे थे सीएम:

इस दौरान सीएम ने स्टार्टअप को लेकर कई बातें कही और योजना के बारे में बताया. लेकिन एक संवेदनशील सीएम और संवेदनशील सरकार होने के दावे पर खुद ही उन्होंने सवाल उठा दिया है. सीएम ने स्वच्छता अभियान को लेकर मीडिया को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मीडिया दिखा देती है कि यहाँ कूड़ा पड़ा है. लेकिन ये अकेले सरकार का ही काम नहीं है. वहीँ सीएम ने इस दौरान एक विवादित बयान भी दे दिया. सीएम योगी जनता को जिम्मेदारियों से अवगत करा रहे थे.

सीएम जिम्मेदारी दिला रहे थे याद:

  • उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है आने वाले समय में लोग बच्चों के पालने की जिम्मेवारी भी सरकार के हवाले कर देंगे.
  • इस बयान की एक स्वर में आलोचना हो रही है.
  • उन्होंने कहा कि छुट्टे जानवरों की समस्या है, सड़कों पर जानवर छोड़ दिये जा रहे हैं.
  • चारे का इंतजाम सरकार करे, गोबर सरकार उठाये.
  • लेकिन दूध आप पियें और बाद में गौवंश को छुट्टा छोड़ दें ये सही नही है.
  • देश का सबसे बड़ा लोहार है टाटा सबसे बड़ा मोची हो गया है बाटा.
  • गांवों में अब रोजगार खत्म हो रहा है पलायन हो रहा है.
  • कूड़े का प्रबंधन कैसे किया जाए कि प्रदूषण भी कम हो और उससे ऊर्जा भी बनाई जा सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें