निकाय चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. भाजपा ने भी अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस चुनाव प्रचार अभियान में पार्टी को मजबूती देने के इरादे से उतर रहे हैं. फ़ैजाबाद में कल सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने बसपा और सपा को आड़े हाथों लिया था जबकि कानपुर में भी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला था. सीएम योगी आज दोपहर 2.40 पर पुलिस परेड ग्राउंड देवरिया पहुंचेंगे. यहाँ राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सीएम की जनसभा होगी. इसके बाद सीएम गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.
कानपुर- विकास ही बीजेपी का नारा:
- सीएम योगी ने कहा कि भाजपा और उनके प्रत्याशी आपके बीच आये हैं और समर्थन की अपील कर रहे हैं.
- सपा और बसपा की ग़लत नीतियों के कारण सूबा पिछड़ता गया.
- कानपुर में कारखाने बंद हो गए रोजगार ख़त्म हो गए.
- सभी नगर निकाय इकाईयों में LED लाइट लगेगी और इसके लिए कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना है.
- बिजली की बचत होगी लोगों को अयोध्या जाने में डर लगता था लेकिन अब अयोध्या में नगर निकाय का चुनाव हो रहे है.
- उन्होंने कहा कि हमसब के लिए चुनाव महवपूर्ण है केंद्र से मोदी और प्रदेश से मैं पैसा भेजूंगा.
सीएम योगी की आगामी रैलियां:
- 17 नवंबर – इलाहाबाद
- 18 नवंबर – मुज़फ्फरनगर,मेरठ, गाज़ियाबाद.
- 19 नवंबर – गाजीपुर, देवरिया
- 20 नवंबर – बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर
- 21 नवंबर – जौनपुर, बलिया, मऊ
- 22 नवंबर – वाराणसी
- 23 नवंबर – शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज
- 24 नवंबर – झांसी,फतेहपुर, लखनऊ
- 25 नवंबर – बाराबंकी, लखीमपुर, बरेली
- 26 नवंबर – मुरादाबाद, सहारनपुर
- 27 नवंबर – कुशीनगर