सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया मेडिकल कालेज का शिलान्यास, गिने सरकार की उपलब्धियां

देवरिया जिले में बुधवार को दौरे पर पहुंचे यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जहाँ उन्होंने जिले में बनने वाले मेडिकल कालेज का किया शिलान्यास। इस दौरान प्रदेश और केन्द्र सरकार के कई मंत्री के आलावा आस-पास जिलों के बीजेपी विधायक भी रहे मौजुद।

  • लगभग बीस हजार की जनता के सामने मुख्यमंत्री ने जिले को कुल 427 करोड़ रुपये लागत की परियोजना का उपहार दिया।
  • जिसमें 207 करोड़ रुपये की लागत से जिला चिकित्सालय में एक मेडिकल कालेज बनाया जायेगा।
मेडिकल कालेज का नाम होगा देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज

वही जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भारी मात्रा में लोगों का इकट्ठा हुआ था हुजूम। इसी दौरान अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में बनने वाले इस मेडिकल कालेज का नाम देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज होगा।

  • वहीं उन्होंने गोहत्या न होने देने का संकल्प को दोहराया।
  • साथ ही  आवारा पशुओं से जनता को निजात दिलाने की बात भी कही।
  • उन्होंने कहा कि पशुओं के संरक्षण के लिए सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में गोसंरक्षण केन्द्र की स्थापना पर काम कर रही है।
  • जहां पर आवारा जानवरों से किसानो की फसल को बचाया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों के सामने धर्मसंकट की  उत्पन्न हो गई थी स्थिति

मंच पर सीएम योगीआदित्य नाथ ने कई लोगो को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में जब सीएम बोल रहे थे उस समय एक ऐसा वाक्या पेश आया जिसने वहां तैनात अधिकारियों के सामने धर्मसंकट की स्थिति उत्पन्न हो गई।

  • दरअसल दो महिलाए सीएम से मिलने के लिए आगे बढीं।
  • लेकिन वहां तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने रोक दिया।
  • जिसके बाद महिलाएं रोने लगी।
  • तैनात अधिकारियो ने किसी प्रकार समझा-बुझा कर मामले को शान्त कराया।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें