राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सीएम योगी (cm yogi adityanath) ने अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया. इस अवसर पर खेल मंत्री चेतन चौहान भी मौजूद थे.

खिलाड़ियों को लक्ष्मण पुरस्कार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार:

  • चेतन चौहान ने कहा कि अब तक 104 लक्ष्मण पुरस्कार और 33 रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिए गए.
  • किसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को सरकार भूखा नहीं मरने देगी
  • गांवों में युवक मंगल दल बनाएंगे और खेलों को ग्रमीण स्तर पर बढ़ावा देंगे.
  • ऐसी व्यवस्था करेगी सरकार जहां अगले 10 साल में ओलम्पिक में 5-5 गोल्ड जीतें खिलाड़ी.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
  • उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रति सम्मान का भाव है.
  • सीएम योगी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
  • उन्होंने कहा कि चेतन चौहान ने खेल मंत्री के रूप में प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें मौका देने का काम किया है.
  • वो स्वंय एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं.

मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा सैफई का स्पोर्ट्स कॉलेज:

  • मेजर ध्यानचंद के नाम पर सैफई में स्पोर्ट्स कॉलेज का नाम रखा जायेगा.
  • यूपी के खिलाड़ियों को समान अवसर दिया जायेगा.
  • उनको प्रोत्साहित किया जायेगा.
  • महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों और अन्य कई खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है.
  • लक्ष्मण पुरस्कार और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार इन खिलाड़ियों को दिया जा रहा है.
  • ओलंपिक व एशियन गेम्‍स के लिए खेलों को चिन्हित करना पड़ेगा.
  • मेडल जीतने में प्रदेश काफी पीछे है. खेलों से राजनीति को अलग करना पड़ेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें