उत्तर प्रदेश के विधासनभा चुनाव के बाद सूबे में निकाय चुनाव की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है, जिसके तहत सभी राजनैतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है, गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव तीन चरणों में संपन्न होने हैं, जिसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए एक के बाद एक चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं, शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 जिलों के दौरे पर थे, जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मुजफ्फरनगर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ जिले के GIC मैदान पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने एक और चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मेरठ के बाद गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित किया.   

बेहतर कानून व्यवस्था से बन रहा यूपी में निवेश का माहौल: सीएम

  • आप सब जानते हैं प्रदेश के अंदर 2017 से के पहले की स्थिति क्या थी.
  • मार्च 2017 में चुनौती थी कि प्रदेश में कानून का राज हो.
  • सबसे पहले कार्य किया वो था वर्षो से अवैध तरीके से जो बूचड़खाने खोले गए थे जिन्हें हमने 24 घंटो के भीतर बन्द कराया था.
  • प्रदेश मे कानून का राज हो इसके लिए कदम उठाए.
  • प्रदेश में उद्योगपति पलायन कर रहा था. देश में अन्य क्षेत्रों में रोजी के लिए भटक लोग भटक रहे थे.
  • प्रदेश मे बेहतर कानून व्यवस्था के जरिये निवेश का माहौल बना हैं
  • कांवड़ यात्रा निकलने के पहले लोग अलग अलग प्रकार की बाते करते थे.
  • सरकार व्यवस्था बनाने लिए होती हैं.
  • 4 करोड़ से अधिक कांवड़ियों की यात्रा को संपन्न कराया गया.
  • जो कहते हैं डीजे घंटा, और बाजा नहीं बजेगा.
  • भगवान शिव की कावड़ यात्रा में सब कुछ बजेग, ये मैंने कहा था.
  • आवारा पशुओं के लिए बड़ी गौशाला बनाई जाएगी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें