उत्तरप्रदेश में लगातार बढ़ रही बिजली चोरी को संज्ञान में लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) ने लेसा को आदेश जारी किया है। सीएम योगी ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में अब बिना मीटर कनेक्शन ना दिया जाए। साथ ही अब तक बिना मीटर वाले कनेक्शन को शीघ्र ही मीटर से जोड़ा जाए।

नगर निगम का प्रचार एजेंसियों पर 52 करोड़ रुपये बाकी!

सीएम योगी के सख्त निर्देश :

  • अब बिना मीटर के कनेक्शन ना एलाट किया जाए।
  • अब तक बिना मीटर दिए गए कनेक्शन को शीघ्र ही मीटर से जोड़ा जाए।
  • जिस डिस्कॉम पर लाइन लास ज्यादा हो उसपर नजर रखी जाए।
  • उसी फीडर से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जाए।
  • लम्बे समय से चल रहे बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन तत्काल काटे जाए।
  • बिजली हेल्पलाइन नंबर 1912 को अच्छी तरह से संचालित किया जाए।
  • जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर समस्या को दूर किया जा सके।
  • ग्राउंड जीरो से लगातार बिजली की शिकायत मिल रही है, विद्युत आपूर्ति की स्थित काफी खराब है।
  •  बिजली ट्रिपिंग की सर्वाधिक शिकायत है, बकाया वसूली न होने पर तत्काल नोटिस दिए जाए।

26 जून से यूपी के 74 बस अड‌्डों पर फ्री वाई-फाई!

बिजली चोरी से राजस्व का नुक्सान 

  • प्रदेश में 4100 से 4200 करोड़ की प्रतिमाह बिजली खरीदी होती है, जबकि राजस्व वसूली प्रतिमाह मात्र 3900 करोड़ ही है।
  • घाटे की पूर्ति करने के लिए सीएम योगी (yogi adityanath) ने 24 घंटे में स्थिति सुधारने के निर्देश दिए है और सरकारी विभागों के बिजली बकाये को शीघ्र वसूलने और प्री पेड मीटर लगाने के भी निर्देश दिए है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें