Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कर्नाटक: मुरुदेश्वर मंदिर में पूजा के बाद CM योगी की भटकल में जनसभा

CM yogi-adityanath-karnataka-election-2018-rally-uttar kannada

CM yogi-adityanath-karnataka-election-2018-rally-uttar kannada

कर्नाटक में चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में चल रहा है. राजनीतिक पार्टियों के स्टार प्रचारक लगातार बड़ी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचार योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भी कर्नाटक में प्रचार कर रहे हैं.

मंगलवार को भी योगी आदित्यनाथ कर्नाटक में धुआंधार प्रचार करेंगे. योगी आज भटकल, बेयनदूर, मुबाबिद्र, गोकाक में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.

CM योगी के आज के कार्यक्रम:

-10.30 बजे भटकल, उत्तर कन्नड़ा

-11.45 बजे बेयनदूर, उड़पी में जनसभा

-02.15 बजे मुबाबिद्र, दक्षिण कन्नड़ा

-04.15 बजे विराजपेट, कोडागु

-6.00 शाम को  पर सुल्लिया, दक्षिण कन्नड़ा

उत्तरा कन्नड़ जिले के मुरुदेश्वर मंदिर में की पूजा:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तरा कन्नड़ जिले के मुर्देश्वर में मुरुदेश्वर मंदिर में प्रार्थना की।

पूजा के बाद उत्तर कन्नड़ा के भटकल में जनसभा को संबोधित कर रहे है. सीएम योगी ने इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्दारमैया पर जमकर निशाना साधा.

सीएम योगी ने कर्नाटक में किसानों की स्थिति में कोई सुधर ना करने के लिए सिद्दारमैया को जिम्मेदार ठहराया.

2019 चुनाव जीते तो मैं बनूंगा PM: राहुल गाँधी

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसान हितेषी है. पर कर्नाटक में किसान दुखी है.

मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की तारीख की. वहीँ केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चालली जा रही योजनाओं का जिक्र किया.

गौरतलब है कि आज यूपी में कैबिनेट मीटिंग होनी थी. मुख्यमंत्री के कर्नाटक दौरे की वजह से आज की कैबिनेट मीटिंग भी रद्द कर दी गयी है. इससे पहले सीएम ने यूपी में आई प्राकृतिक आपदा के चलते अपना दौरा स्थगित किया था.

सीएम योगी ने कल भी 6 जनसभाएं की थी और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को भ्रष्ट बताया था.

Related posts

फरियादी को थप्पड़ मारती चेयरमैन शैफाली सिंह का वीडियो वायरल

Vishesh Tiwari
6 years ago

चुनाव से पहले सीएम ने इलाहाबाद को दिया ‘मेट्रो रेल’ का तोहफा!

Divyang Dixit
8 years ago

भट्ठों पर पुलिस का छापा, सैकड़ों लीटर शराब को किया नष्ट

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version