उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कैराना में हैं. सीएम योगी यहाँ कैराना उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर जम कर हमला बोला.

सीएम योगी के संबोधन की ख़ास बाते Live:

पिछली सरकार में गुंडाराज था.

आज आपराधी जान की भीख मांग रहा है.

रोजगार नौजवानों का अधिकार हैं.

बीएसपी सरकार में चीनी मिल बेचीं गयी.

हमारी सरकार में चीनी मिल वापस आ रही हैं.

किसानों की आय दुगना करने की मंशा हैं.

प्रदेश को ODF घोषित करने का लक्ष्य हैं

गरीबों की बेटियों के लिए योजना बनाई

कुछ लोग दूसरों के कंधे पर बन्दुक रखते हैं.

सपा अध्यक्ष की हिम्मत नहीं कि यहाँ प्रचार करें.

किसान हितैषी:

हमे देख कर विपक्ष किसान किसान चिल्ला रहा हैं.

किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे.

किसानों पर अत्याचार नहीं सहेंगे.

अब किसान को हरियाणा नहीं जाना पड़ेगा.

भारत के चेहरे पर खुशहाली लानी हैं.

गणना किसानों के सम्मान की रक्षा करेंगे.

सहारनपुर में 58 किसानों का कर्ज माफ़ किया.

11 लाख गरीबों को आवास देंगे.

गाँधी जयंती पर ODF करेंगे.

भाजपा ने कई योजनायें दी: 

गरीबों की बेटियों के लिए योजना बनवाई

बीजेपी की जीत, विकास की जीत होगी.

कैराना में लोगों को गुमराह किया जायेगा.

सपा पर मुजफ्फरनगर दंगों का कलंक:

उनपर मुजफ्फर नगर दंगों का कलंक हैं.

सैफई के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हुए.

सपा सरकार में बिजली वितरण में धांधली हुई.

पहले चार जिलों को बिजली मिलती थी.

समाजवादी सरकार से पूछना चाहिए कि इनकी सरकार में बिजली सिर्फ चार जिलों को ही क्यों दी जाती थी.

गरीब का बच्चा अब कान्वेंट स्कूल के बराबर.

1 लाख 54 हजार यूनिफार्म बांटी.

पहले बोर्ड परीक्षा में बिजली नहीं आती थी.

डार्क जॉन से यूपी को मुक्त किया.

भारतीय जनता पार्टी के रहते कोई किसी के साथ भेद भाव नहीं कर सकता.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें