मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कश्मीरी छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित करने के दौरान कहा कि उन्हें सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराना यूपी सरकार की प्राथमिकता है।

  • उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे से संवाद कर और आपसी अनुभव को साझा कर बहुत कुछ सीख सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकतांत्रिक माहौल में संवाद सबसे अधिक जरूरी है।
  • लोकतंत्र का मतलब सबका विकास है।

बेहतर कल के लिए आज यह प्रयास किया जा रहा है

  •  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर स्थित शिक्षण संस्थानों में छात्र पढ़ रहे हैं, उ
  • नके साथ समय-समय पर संवाद करूंगा और उनकी समस्या को सुलझाने का प्रयास करूंगा।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अगर कोई कश्मीरी छात्र पढ़ाई के साथ साथ नौकरी करना चाहता है तो उसे रोजगार दिलाने की व्यवस्था यूपी सरकार करेगी।
  • कॉलेज प्लेसमेंट में भी छात्रों की मदद करने का मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया।
  • उन्होंने बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवाद के दौरान छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अनुच्छेद-370 हटने से जम्मू-कश्मीर के विकास में तेजी आएगी।

इसका कोई नकारात्मक प्रभाव वहां के लोगों पर नहीं पड़ेगा।

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कश्मीरी छात्रों की स्कॉलरशिप और उनकी फीस को लेकर कोई भी दिक्कत आती है तो यूपी सरकार इसकी व्यवस्था करेगी।
  • उन्होंने कहा कि कश्मीरी छात्र छात्राओं के लिए राज्य में मेरी भूमिका एक अभिभावक के रूप में है।
  • इसलिए बच्चे अपनी बातों को बिना किसी संकोच के रख सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रुप डिस्कशन से हमेशा अच्छे परिणाम आते हैं।
  • समय समय पर बच्चों और स्थानीय प्रशासन के बीच संवाद होना चाहिए
  • ताकि बच्चों से जुड़ी स्थानीय समस्याओं का समाधान हो सके 
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बदली हुई तस्वीर को भी छात्रों के सामने रखा।
  • वहीं पर्यटन विभाग द्वारा कश्मीरी छात्र-छात्राओं को लखनऊ में कई पर्यटक स्थलों का भ्रमण भी करवाया गया।

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें