उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 20 अप्रैल को अपने पहले दौरे पर थे, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी और चित्रकूट मंडलों की समीक्षा की।इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, वहां से मुख्यमंत्री योगी एक गाँव में जल संरक्षण परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे। जिसके बाद सीएम योगी ने झांसी के विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये।

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी द्वारा अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश:

  • सीएम ने बुंदेलखंड में सिंचाई योजना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी।
  • बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन और प्रारूप पर रिपोर्ट मांगी गयी।
  • भूख से हुई मौत के जिम्मेदार डीएम होंगे।
  • सूखे से निपटने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाये अधिकारी।
  • गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं होनी चाहिए।
  • जर्जर सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त किया जाये।
  • गरीबों को अनाज गाँव-गाँव जाकर उपलब्ध कराएँ।
  • बिजली कटौती पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
  • थानों पर फरियादियों की बात सुनी जाये।

लेट-लतीफी नहीं चलेगी:

  • समय पर दफ्तर आयें, लेट-लतीफी नहीं चलेगी।
  • डीएम, बीएसए व अन्य अधिकारी सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण करें।
  • राशन कार्ड के लिए इन लोगों को परेशान न होना पड़े।
  • डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य, ऐसा न होने पर सीएमओ जिम्मेदार होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें