उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार 27 अप्रैल को राज्य के सभी तीर्थ स्थानों पर आने वाले तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की घोषणाएं की हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा से सम्बंधित भी जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।

धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के तहत निर्देश:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सूबे के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी किये हैं।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए आवश्यकतानुसार बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाये।
  • इसके साथ ही सभी तीर्थ यात्रियों एवं श्रद्धालुओं कि सुविधा को ध्यान में रखा जाये।
  • साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों को संपर्क मार्ग से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं।
  • सीएम योगी ने इन सभी कार्यों को प्राथमिकता से करने के आदेश जारी किये हैं।

अयोध्या में शुरू होगा बंद पड़ी रामलीला का मंचन:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में कई सालों से बंद पड़ी रामलीला के मंचन की भी बात कही है।
  • इसके साथ ही मथुरा में रासलीला एवं चित्रकूट में भजन संध्या कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया जाये।

प्रमुख तीर्थस्थलों को 4 लेन मार्ग से जोड़ा जाये:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को 4 लेन मार्ग से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं।
  • साथ ही साथ यात्रियों के बैठने, विश्राम गृह, पेयजल सुविधाओं को मुहैया कराने की बात कही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें