उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के विकास के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं, इसी क्रम में प्रतिदिन मुख्यमंत्री योगी विभागों की प्रेजेंटेशन देख रहे हैं। गुरुवार 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे। गौरतलब है कि, विभागों की समीक्षा बैठक का मुख्यमंत्री योगी का यह सातवाँ राउंड है।

कुल 6 विभागों का प्रेजेंटेशन:

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही विभागों की कार्य प्रणाली को सुधारने की बात कह चुके हैं।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी प्रतिदिन समीक्षा के बैठक के आधार पर विभागों की प्रेजेंटेशन देखते हैं।
  • इसी क्रम में गुरुवार को सीएम योगी 6 विभागों का प्रेजेंटेशन देखेंगे।
  • ज्ञात हो कि, प्रेजेंटेशन का यह सातवाँ राउंड है।
  • प्रेजेंटेशन के लिए हर विभाग को 25 से 45 मिनट तक का समय मिलेगा।
  • वहीँ प्रेजेंटेशन के दौरान सम्बंधित विभागों के प्रमुख सचिव और कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे।

इन विभागों की होगी प्रेजेंटेशन:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे।
  • जिसके तहत ग्राम्य विकास,
  • समग्र ग्राम विकास,
  • पंचायतीराज का प्रेजेंटेशन,
  • सिंचाई एवं जल संसाधन,
  • लघु सिंचाई एवं भू-गर्भ जल ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग
  • विभाग इस दौरान 100 दिन का अपना एजेंडा भी पेश करेगा।

बुधवार को हुई थी 5 विभागों की बैठक:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को 6 विभागों की प्रेजेंटेशन देखेंगे।
  • इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री योगी ने 5 विभागों की प्रेजेंटेशन देखी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें