उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर सपा के गढ़ इटावा पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने नुमाईश पंडाल में प्रधानमंत्री योजनाओं के लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं का वितरित किया। इस दौरान सीएम योगी ने 655 करोड़ के 12 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया। मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हमने किसानों के लिए काम किया है। हमने गरीबों को आवास दिया है।

पहली बार इटावा पहुंचे सीएम योगी

बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का इटावा का ये पहला दौरा है. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये कयास लगाया जा रहा हैं कि सपा के गढ़ सीएम योगी का योजनाओं का शिलान्यास करना अखिलेश यादव के घर में सेंध मरने जैसा है.

पदाधिकारियों से की मुलाकात

सीएम योगी कानपुर और बुंदेलखण्ड परिक्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों में 47 विधायकों, 9 सांसदों और 17 जिलाध्यक्षों के साथ मुलाकात की. इसके साथ ही सीएम योगी के साथ जिला कार्यकर्ता बैठक आयोजित है. जिसमें जिले के कार्यकर्ता मौजूद होंगे. इसके बाद समन्वय समिति की बैठक भी होगी.

आयुष्मान भारत से सभी को लाभ

5 लाख का निशुल्क उपचार मिलेगा.

प्रदेश में बेटियों के लिए भी योजनाएं.

मां-बेटियां भी आगे बढ़ सकती हैं.

देश-प्रदेश में विकास करना चाहती हैं.

किसान, गरीब, महिलाओं को आगे बढ़ाएंगे.

योजनाओं का पूरा पैसा निचले स्तर तक जा रहा.

कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात करे तो हंसी आती है.

देश-प्रदेश के विकास को बाधित कर रहा विपक्ष.

घड़ियाली आंसू बहा रहा विपक्ष.

मोदी के नेतृत्व में देश महाशक्ति.

पीएम ने कई योजनाएं चला दी हैं.

मोदी ने कल्याणकारी योजना बनाई.

पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई कर रही.

सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं.

शिक्षामित्रों की समस्याओं के लिए सपा जिम्मेदार.

अनुदेशकों के लिए सरकार निर्णय लेने जा रही.

ये भी पढ़ेंः

सपा कार्यकर्ताओं ने की विधायक हरिओम यादव के निष्कासन की मांग

वाराणसी: अब बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्लेट गिरने से हड़कंप

1 जून से मतदाताओं के घर जाकर करवाया जायेगा मतदान के लिए नामांकन

कैराना-नूरपुर की हार पर भाजपा विधायक का फेसबुक पोस्ट वायरल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें