सीएम आदित्यनाथ ने आज सलेमपुर देवरिया में एक दिव्यांग समारोह में शिरकत किया. गोरखपुर से सलेमपुर के लिए सीएम रवाना हुए. सलेमपुर में 1032 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किया जायेगा. बापू इंटर कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सलेमपुर से बीजेपी सांसद रविन्द कुशवाहा भी मौजूद रहे.

दिव्यांग समारोह में बोल रहे हैं सीएम:

  • मंच पर उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त करने के साथ ही सीएम ने संबोधन शुरू किया.
  • देश के अन्दर पहली बार हुआ कि दिव्यांगों के लिए कोई पीएम सोच रहा है.
  • केंद्र सरकार के स्तर पर और राज्य सरकारों को भी पीएम ने निर्देशित किया है.
  • आज सलेमपुर में इसी प्रकार का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
  • मैं इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम का आभार व्यक्त करता हूँ.
  • 1032 लाभार्थियों को ट्राई-साइकिल वितरित की जाएगी.
  • उत्तर प्रदेश में 9 लाख दिव्यांग हैं.
  • दिव्यांगों को मिलने वाली पेंशन राशि 300 से बढ़ाकर 500 की जाएगी.
  • यूपी में विकास कार्यों में सुधार में वक्त लगेगा लेकिन सुधार अवश्य होगा.
  • मैं लखनऊ में लगातार जनता से मिलता हूँ.
  • आज मैंने गोरखपुर में भी जनता की समस्याएं सुनी.
  • थाना दिवस और तहसील दिवस को औपचारिकता नही रहने दिया जायेगा.
  • एक ही दिन में एक ही वक्त में तहसील दिवस के अवसर पर निपटाए जायेंगे.
  • समस्या का समाधान का मार्ग निकाला जायेगा.
  • जनता के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कार्य करेगी.
  • अंगनबाड़ी से जुड़े लोगों की समस्या का समाधान 30 दिन में किया जायेगा.
  • यूपी में भाजपा सरकार का सञ्चालन कर रही है और आपको परिवर्तन दिखाई दे रहा होगा.
  • देवरिया का गन्ना किसान पीड़ित है लेकिन हमनें अबतक गन्ना किसानों के चालू वर्ष का भुगतान करने के लिए निश्चित समय सीमा तय कर दी है.
  • 55 सौ करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हो, इसके लिए सरकार ने कार्य किया है.
  • हमनें सीधे किसानों से गेहूं क्रय किया है और ये पिछले की अपेक्षा 3 गुना है.

चीनी मिलों में अनियमितता की जाँच होगी:

  • सीएम योगी ने कहा कि जो भी चीनी मिलें बेचीं गई, उसकी जाँच होगी.
  • उन्होंने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.
  • जनता से अपील की सीएम ने और कहा कि आप लोग बिजली के कनेक्शन लीजिये , सरकार 24 घंटे बिजली देने का काम करेगी.
  • जल-संरक्षण का खास ध्यान रखा जायेगा.
  • तालाब में इकठ्ठा गंदे पानी से कई जानलेवा बीमारी होती है.
  • गाँव को साफ़ रखें और ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर सामूहिक प्रयास करें.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें