सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) आज इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में 101 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने पहुंचे. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने 101 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम योगी ने एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इसमें बच्चों द्वारा बनाई गई कई चीजें आकर्षण का केंद्र बनी हैं.

कम समय में बहुत काम हुआ:

  • प्राविधिक शिक्षा को नए आयाम देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी.
  • उन्होंने इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया.
  • सीएम योगी ने कहा कि ये क्षेत्र उपेक्षित था.
  • यूपी को अगर नई पहचान बनानी है तो दो बातें ज़रूरी हैं.
  • एक टीम स्पिरिट और टेक्नोलॉजी से यूपी की नयी पहचान संभव है.
  • इस क्षेत्र में कम समय में बहुत काम हुआ.
  • यूपी आज़ादी के समय देश के विकसित राज्यों में था.
  • यहाँ के लोगों प्रतिव्यक्ति आय अधिक थी.
  • दूसरे प्रान्तों से लेकर नेपाल तक यूपी के शिक्षक हुआ करते थे.
  • बुंदेलखंड सूखा हुआ था, बहुत बुरी स्थिति थी.
  • हमारे यूपी की ख़राब तस्वीरें बाहर जाती हैं.
  • हमें इसको बदलने की जरुरत है.
  • तकनीक के जरिये हम यूपी की पहचान को नया रूप दे सकते हैं.
  • इसके हमें सभी का सहयोग चाहिए और इसके जरिये हम यूपी को बेहतर बनाएंगे.
  • हर व्यक्ति अविष्कार कर सकता है, एक नयी कोशिश कर सकता है.
  • दृढ इच्छाशक्ति के जरिये हम यूपी को बेहतर राज्य बना सकते हैं.
  • यूपी के कई जिलों में पारम्परिक उद्योग थे.
  • अलीगढ़ का ताला और मुरादाबाद का पीतल महशूर था.
  • कूड़ा प्रबंधन न होने के कारण हमारी पहचान गंदगी की होती है.
  • ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि इनसे ऊर्जा बनाने का काम हो.
  • नमामि गंगे के तहत में HTP लगा रहे है लेकिन उसके लिए रनिंग बजट की आवश्यकता है.
  • हम अपनी तकनीक को सस्ता बनाये, इसका प्रयास करना होगा.
  • तकनीक आसान और सस्ती हो इसका प्रयास करना होगा.

सभी जिलों की अपनी पहचान स्थापित हो:

  • सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सीमित संशाधन में अपनी पहचान बनाये थे.
  • लेकिन आज उत्तर प्रदेश पिछड़े राज्यो में आ गया है.
  • देश को दिशा देने वाला राज्य जब बीमार हो जाये तो भारत कैसे विकास करेगा.
  • इसीलिए उत्तर प्रदेश को अपनी पहचान बनाने की आवश्यकता है.
  • हर व्यक्ति अविष्कारक बन सकता है अगर वो अपनी प्रतिभा जान जाए.
  • उत्तर प्रदेश में 75 जिले है क्या सम्भव है इन जिलों में प्राविधिक इन्वेंशन सेंटर बने.
  • इस जिलो में से कई अपने वजूद बचाने में लगे है.
  • हम चाहते है कि 75 जिलों की पहचान अपने प्रोडक्ट से हो.

कई रोगों का इलाज नहीं:

  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बड़ी मात्रा में बीमारियां आ रही है जिनका कोई उपचार नहीं है.
  • स्वाइन फ्लू इस समय तेजी से फैल रहा है.
  • सरफेस वाटर आसानी से आम नागरिक तक पहुंचे, इसका प्रबन्ध करने की आवश्यकता है.
  • सीवेज कहा है ड्रेनेज कहाँ है इसका पता ही नहीं चलता.
  • इसको तकनीक से जोड़ने की आवश्यकता है.
  • उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार के साथ कदम मिला कर चल रही है.

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण: 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें