मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने शनिवार को कुकरैल कुकरैल पिकनिक स्पॉट पहुंच कर कुकरैल पूर्वी जरहरा वन ब्लाक में पूजा पाठ कर पौधरोपण करके ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य  सहित कई मंत्री और विधायकों के साथ भाजपा कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पूजापाठ के बाद दीप जलाकर की गई.

सीएम योगी ने इस दौरान बच्चों को यूनिफार्म और स्कूल बैग प्रदान किये. उन्होंने सभी मौजूद मंत्रियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

6 करोड़ 55 लाख वृक्ष लगाए जांएगे: सीएम

  • सीएम ने कहा कि हमें वृक्ष और उनके महत्व को समझना होगा.
  • वृक्षारोपण करने और स्कूल चलो अभियान की शुरुआत करने का मौका मिला.
  • कुकरैल को पर्यटन के लिहाज से और भी विस्तार देने का सरकार प्रयास कर रही है.
  • पर्यटकों को लुभाने के लिए इसका विस्तार किया जायेगा.
  • हमें इसकी कोशिश करनी होगी और हमारी सरकार नए-नए आधुनिक तरीकों से इसको सफल बनाने की कोशिश करेगी.
  • वृक्षारोपण के जरिये और सुविधाओं को बढ़ाकर इस इलाके को पर्यटन के लिए उपयुक्त बनाया जायेगा.
  • लखनऊ आने वाले पर्यटकों को लुभाने के लिए हम प्रयास करेंगे.
  • कुकरैल आया तो लगा कि लखनऊ में ईको टूरिज़्म की बहुत संभावनाएं हैं.

गरीब का बच्चा भी अच्छी ड्रेस पहन सकता है:

  • पंचवटी, नव ग्रह, नक्षत्र वाटिका लगाने की प्रेरणा प्रदान की.
  • वन महोत्सव के अवसर पर प्रदेश में 6 करोड़ 55 लाख वृक्ष लगाए जांएगे-
  • सम्बंधित मंत्री और विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
  • 5 जुलाई को गंगा संरक्षण के तहत 27 जनपदों में वृक्षारोपण का अभियान किया जायेगा
  • इस कार्यक्रम के जरिये वृक्षारोपण का कार्यकम बड़े पैमाने पर किया जायेगा.
  • आने वाले 3 वर्ष के अंदर कुकरैल पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित हो.
  • हर शहर में चलेगा ‘स्कूल चलो अभियान’ चलाया जायेगा
  • पहली बार लगा कि गरीब का बच्चा भी अच्छी ड्रेस पहन सकता है
  • गंगा के किनारों पर भी वृक्षारोपण किया जायेगा
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें