उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव का दौर शुरू होते ही बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है। बीते दिनों सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने एक कार्यक्रम में राम-कृष्ण पर बयान दिया था। मुलायम के बयान पर अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया है।


  • सीएम योगी ने दिया बयान :

    • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ आज गोरखपुर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
    • इस दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के राम-कृष्ण पर दिए बयान पर उन्होंने बात की।
    • सीएम योगी ने कहा कि मुलायम अगर राम मनोहर लोहिया का राजनैतिक इस्तेमाल करने की जगह आत्मसात करते तो वह ऐसी टिप्पणी नहीं करते।
    • उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने नगर निकाय चुनाव को पंगु बना देने का काम किया था।
    • सीएम बोले कि इन सरकारों के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से हमेशा इकाइयों को काम करने से रोका गया।
    • योगी बोले कि हमारी सरकार स्थानीय निकाय की इकाइयों को मजबूत करने पर लगी हुई है।
    • उनको सक्षम बनाना चाहती है और हमने दो-तीन बिंदुओं पर खास फोकस किया हुआ है।
    • इनमें नगर निकाय की आय को स्वयं जनरेट करने की क्षमता और दूसरा पटरी व्यवसाइयों को व्यवस्थित और पुनर्वास करने की भी योजना बना रहे हैं।
    • पद्मावती विवाद पर सीएम योगी ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस मामले में सरकार की स्थिति स्पष्ट कर दी है।
    • इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर दी है।
    • अब सेंसर बोर्ड को इस बारे में निर्णय लेना है, हमें जो कहना था वह हमने सेंसर बोर्ड को पहले ही लिख कर भेज दिया है।
    • हमारी जो आपत्तियां और सुझाव थे, हमने सूचना प्रसारण मंत्रालय को सबसे पहले करा चुके हैं।
    • हमारी और प्रदेश की 22 करोड़ जनता की भावनाओं को सभी लोग जान गए हैं।
    • उन्होंने कहा कि किसी को जन-भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जानी चाहिए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें