भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में ट्रिपल तलाक के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था, जिसका फायद यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हुआ और पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिला। वहीँ ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी काफी मुखर रहते हैं। सोमवार को सीएम योगी ने एक बार फिर से ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर अपना नजरिया बताया।
ट्रिपल तलाक का समर्थन और उस पर चुप्पी साधने वालों पर निशाना:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों पर हमेशा से ही अपनी बेबाक राय रखते आये हैं।
- सूबे के मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भी योगी आदित्यानाथ ने ट्रिपल तलाक को लेकर अपना नजरिया वही रखा है।
- जिसका जिक्र उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम के संबोधन के दौरान किया।
- संबोधन में CM योगी ने कहा कि, ट्रिपल तलाक एक ज्वलंत समस्या है जिस पर देश के लोगों ने अपना मुंह बंद किया हुआ है।
- उन्होंने आगे कहा कि, तीन तलाक के मुद्दे पर समाज का एक वर्ग मौन बना हुआ है।
- हालाँकि, इस दौरान उन्होंने किसी का काम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा उन लोगों से था जो इसकी पैरवी करते हैं।
- साथ ही उन लोगों से भी जो जानते हुए भी चुप्पी साध लेते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्रिपल तलाक पर अब तक सबसे ‘बड़ा बयान’:
- सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्र शेखर पर लिखी गयी किताब के विमोचन कार्यक्रम में सीएम योगी पहुंचे थे।
- जहाँ संबोधन के दौरान उन्होंने ट्रिपल तलाक पर अब तक का सबसे बड़ा बयान दे दिया।
- उन्होंने कहा कि, जो नेता ट्रिपल तलाक पर चुप हैं, “वे भी उतने ही जिम्मेदार हैं, जितना वो जो तलाक दे रहा है”।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath make statement over triple talaq and halala
#CM yogi adityanath statement
#CM yogi adityanath statement over triple talaq
#CM yogi adityanath statement over triple talaq halala issue
#statement over triple talaq and halala
#triple talaq halala
#triple talaq halala issue
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath make statement over triple talaq and halala
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार