म्यांमार दौरे से लौटने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (yogi adityanath) आज इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में 101 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. राजधानी में इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहेंगे.

101 योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण:

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
  • इस कार्यक्रम के दौरान 101 योजनाओं का शिलान्यास, लोकार्पण किया जायेगा.
  • सीएम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार 12.30 बजे कार्यक्रम आयोजित होगा.
  • सीएम योगी इस कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार पत्र भी बांटेंगे. इसके पहले सीएम म्यांमार के तीन दिवसीय दौरे पर थे.
  • अपने म्यांमार दौरे के दौरान सीएम योगी मंडालय पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने भगवान् बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन भी किये.
  • बता दें कि मंडालय म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के साथ साथ अंतिम शाही राजधानी भी है.
  • साथ ही इसे म्यांमार का संस्कृति का केंद्र भी माना जाता है.
  • इस दौरान सीएम योगी वहां आयोजित कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए.
  • सीएम योगी ने  म्यांमार में आयोजित एक सेमिनार में भी हिस्सा लिया.
  • ये सेमिनार वैश्विक शान्ति और पर्यावरण विषय पर आयोजित किया गया.
  • बता दें कि ये सेमिनार विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया.
  • इस सेमिनार के बाद 7 अगस्त को सीएम योगी भारत के लिए रवाना हुए थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें