आदर्श ग्राम योजना योजना के अंतर्गत पीएम मोदी ककहरिया गांव को गोद लेने वाले हैं. इस खबर के बाद वाराणसी के इस गॉंव में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है. आज वाराणसी के दौरे पर सीएम योगी ककहरिया गांव का दौरा भी करेंगे।

पीएम के गांव में सीएम योगी:

  • पीएम मोदी वाराणसी के इस गांव को गोद लेने वाले हैं.
  • इस गांव के लोगों को उम्मीद है कि अब गांव की हालत सुधर सकती है.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर हैं.
  • मुख्यमंत्री आज इस गांव का दौरा करेंगे.
  • गांव का हाल-चाल लेने के अलावा सीएम जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.
  • सीएम के दौरे को लेकर सारी तैयारियां की जा चुकी हैं.

मंच पर गिरी बिजली:

  • काशी विद्यापीठ ब्लाक के ककहरिया गांव में रविवार की सुबह जब बारिश के दौरान मंच बिजली गिर गई थी.
  • कल से हो रही बारिश के बाद बिजली गिरने के कारण प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
  • सीएम योगी इस गांव में एक सभा भी करने वाले हैं. इसके लिए एक मंच भी तैयार किया गया है.
  • बता दें कि जयापुर से पहले इसी गांव को आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चुना गया था.
  • लेकिन अंतिम समय में गांव वालों की ये मुराद अधूरी रह गई थी.
  • ग्रामीणों को उम्मीद है अब ये मुराद पूरी हो जाएगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें