उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार 25 मई को गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे, गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर का यह चौथा दौरा होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ के 25 मई के कार्यक्रम:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी गुरुवार को गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं।
  • यह दौरा दो दिवसीय होगा।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचेंगे।
  • पुस्तक विमोचन कार्यक्रम का आयोजन दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज में किया गया है।
  • जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी गोरक्षनाथ मंदिर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के 26 मई के कार्यक्रम:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी के 26 मई के कार्यक्रम इस प्रकार हैं।
  • गोरक्षनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद सीएम योगी अगले दिन एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • जनसभा का आयोजन महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के मैदान में किया गया है।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिविल बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

गिनाएंगे केंद्र सरकार की उपलब्धियां:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दूसरे दिन गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे।
  • गौरतलब है कि, केंद्र में भाजपा की सरकार को 3 साल पूरे हो चुके हैं।
  • जिसके तहत केंद्र सरकार के काम गिनाने के लिए पार्टी देश स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें