यूपी के महाराजगंज के पनियरा ब्लाक क्षेत्र के चंदन चाफी बरहवा वनटांगिया में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आएंगे और कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है. डीएम, एसपी समेत जनपद स्तरीय सभी अधिकारी वनटांगिया गांव में डेरा डाले हुए और गांव को चमकाने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यवस्था में कोई खामी न रहे, इसके लिए चार दिनों से तैयारी चल थी. जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियां की समीक्षा की. पेंशन, आवास, शौचालय, सहित 18 गांवों के वनटांगिया के अभिलेखों का गहन की समीक्षा की. गांव में बिजली आपूर्ति, शिक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखा.उन्होंने कहा कि हर हाल में रात-दिन मेहनत कर गांवों को सरकार की लाभार्थीपरक व विकासपरख योजनाओं से आच्छादित किया जाए.

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

  • 11.30 बजे पूर्वाह्न प्रस्थान सोमवार, श्रीगोरक्षनाथ मंदिर कार द्वारा
  • 11.35 बजे आगमन हेलीपैड एमपी पालिटेक्निक कालेज जनपद गोरखपुर, कार द्वारा
  • 11.40 बजे प्रस्थान हैलीपैड एमपी पालिटेक्निक कालेज जनपद गोरखपुर, राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा।
  • 11.55 आगमन हेलीपैड-ग्राम चंदन चाफी बरहवां गांव, जनपद महराजगंज।
  • 2 बजे से 1 बजे तक वनटांगिया गांवों को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने पर गांव में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ।
  • 1.05 बजे प्रस्थान हेलीपैड-ग्राम चंदन चाफी बरहवा गांव, महराजगंज राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा

वनटांगिया गाँव को मिलेगी योजनाओं की सौगात:

वनटांगिया गाँव के लोगों को पढ़ाई व दवा की व्यवस्था होगी. खेल मैदान व आंगनबाड़ी केंद्र तैयार होंगे. 5345 वनटांगियों को आवास मिलेगा. 5000 शौचालय बनवाए जाएंगे.  पेंशन व रोजगार का भी लाभ मिलेगा. 268 इंडिया मार्क हैंडपंप लगेंगे. 18 गांवों को होगा विद्युतीकरण और वनटांगियों को लाने के लिए 204 वाहन लगे. वनटांगिया गांव के ग्रामीणों को लाने के लिए एआरटीओ विभाग द्वारा 204 वाहन लगाए गए हैं.  सेफ हाउस कार्यक्रम स्थल पर बनाया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ महाराजगंज पहुंचेंगे जहाँ इस गाँव के लोगों को लेकर कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे. सीएम योगी गोरखपुर से महाराजगंज पहुंचेंगे.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें