तीन दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आत्यिनाथ गोरखपुर पहुंचे हैं। जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। इस दौरान संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी जनता के संबोधित कर रहे है। इस दौरान बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी लोगों का स्वागत किया। कहा कि भगवान बुद्ध ने मैत्री और करुणा का संदेश पूरे देश को दिया।

लोगों को किया संबोधित-

भगवान बुद्ध ने दुनिया को ढाई हजार पहले तीन संदेश दिया था।

बाबा साहब भीम राम ने अम्बेडकर ने कहा था समाज की मुख्य धारा में लाना है तो विकसित होना जरूरी है।

हम लोग छुआ छुत जाती पाती की लड़ाई करेंगे तो देश को नुकसान हो सकता है।

समाज को छुआ छूत नही होना चाहिए, कर्म को प्रमुखता देना चाहिए।

आज के दिन 1999 में अटल जी ने परमाणु परीक्षण कर देश की मजबूती के संदेश दिया था।

मोदी 14 अप्रैल से 30 मई तक ग्राम स्वराज योजना चलाया है, जिसमें अनुसूचित गावों में शासन की योजनायें पहुंचे।

जो भी अनुसूचित परिवार के लोग रसोई गैस नहीं हो उसको फ्री में कनेक्शन देंगे।

गरीबों को राशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय देंगे।

मात्र 42 रुपये में बीमा देंगे।

नौजवानों को मुद्रा योजना में 59 हज़ार से 10 लाख तक आसान किस्तों में लोन देंगे।

सांसद के रूप में कई बार रविदास मंदिर आया हूँ।

इस मंदिर के जिर्णोधार के लिए पर्यटन विभाग ने डीपीआर तैयार कर लिया है।

जल्द ही इस मंदिर में सहभोज कार्यक्रम के लिए आऊंगा।

ये भी पढ़ेंः पूर्व विधायक के निधन पर रामगोविंद चौधरी ने प्रकट की शोक संवेदना

ये भी पढ़ेंः भारत में हुई वायु दुर्घटनाओं में 6 साल में हो गई 41 मौतें: RTI में हुआ खुलासा

ये भी पढ़ेंः गौतम बुद्ध के नाम पर बसपा सरकार ने किये कई ऐतिहासिक काम: मायावती

ये भी पढ़ेंः जया बच्चन का खुलासा, किन कारणों से अमिताभ ने छोड़ी थी राजनीति

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें