भारत के 14वें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद(president ram nath kovind) गुरुवार 14 सितम्बर से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद अमौसी एयरपोर्ट से अम्बेडकर महासभा होते हुए इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में अपने अभिनन्दन समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस मौके पर सीएम योगी (cm yogi adityanath) भी इंदिरा गाँधी प्रतिष्ठान में मौजूद थे.

राष्ट्रपति के लिए आयोजित अभिनंदन समारोह शुरू :

  • मंच पर राज्यपाल, सीएम, दोनो डिप्टी सीएम, विधान सभा अध्यक्ष, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष और नगर विकास मंत्री मौजूद हैं.
  • विधान परिषद के सभापति रमेश यादव भी मौजूद हैं.
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.
  • राष्ट्रपति बनने से यूपी की जनता उत्साहित है और गौरव महसूस कर रही है.
  • संकल्प और परिश्रम के ज़रिए राष्ट्रपति पद पर पहुंचना बड़ी उपलब्धि है.
  • मोदी सरकार का एक ही लक्ष्य है सबका साथ-सबका विकास.

सबका साथ सबका विकास ही मूलमंत्र:

  • ये किसी भी सरकार के लिए मूल मंत्र है.
  • लोक कल्याण के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत की गई.
  • स्वच्छता मिशन का शुभारम्भ करने के साथ महत्वपूर्ण कदम उठाया गया.
  • चार जिलों को खुले में शौच-मुक्त किया गया है.
  • यूपी सरकार ने 5 महीने हुए हैं और इस दौरान हर तबके के लिए काम किया गया.
  • गंगा किनारे 1627 गांवों को ओडीएफ किया जा रहा है.
  • 31 दिसंबर तक हर परिवार को शौचालय दिलाना लक्ष्य है.
  • बिना भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम हुआ है.
  • हमारी सरकार ने गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया है.
  • दलित, पिछड़ा, गरीब हर वर्ग के लोग योजनाओं का लाभ ले रहे हैं.
  • 22 करोड़ जनता अपनी माटी के सपूत को पाकर गौरव महसूस कर रही है.
  • उन्होंने कहा कि देश का राष्ट्रपति यूपी से है, ये गौरव की बात है.
  • राष्ट्रपति का मार्गदर्शन मिलेगा तो यूपी देश में अलग स्थान बना सकेगा.

तस्वीरें: IGP में महामहिम का अभिनन्दन समारोह!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें