दो दिन तक धर्मनगरी में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

तुलसीपीठ के पटाभिषेक कार्यक्रम के सम्मिलित होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ , मध्यप्रदेश गवर्नर और देश विदेश की जानी मानी हस्तियां

सीएम मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियो के कसेंगे पेंच

जिला प्रशासन ने युध्द स्तर पर तेज की तैयारियां

करोड़ो की योजनाओं सहित लक्ष्मण पहाड़ी में बने रोप वे सहित 200 बेड के अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज अपने उत्तराधिकारी के रूप में जय मिश्रा का करेंगे अभिषेक

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धर्मनगरी में 7 अगस्त को रात्रि प्रवास के साथ दो दिन तक रहेंगे।
  • इस दौरान करोड़ाें रुपये की योजनाओं का लोकार्पण कर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।
  • कामतानाथ मंदिर की परिक्रमा लगाएंगे।
  • स्कूल का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे।
  • उनके साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
  • मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर 7 अगस्त की दोपहर 12.30 बजे शहर के चित्रकूट इंटर कालेज मैदान में उतरेगा।
  • यहीं पर करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम जनसभा के रूप में होगा।
  • दोपहर 1.30 बजे डांकबगला पहुंचेंगे।
  • 2 बजकर 10 मिनट पर जगद्गुुरु रामभद्राचार्य के तुलसीपीठ मंदिर मेें पहुंचकर पट्टाभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वहां से लौटकर कलक्ट्रेट सभागार में 4 बजकर 25 मिनट से विकास कार्य व कानून व्यवस्था पर मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे।

  • शाम 6 बजकर 30 मिनट तक बैठक करने के बाद डांकबगले पर आकर पार्टी कोर ग्रुप के साथ साढ़े सात बजे तक बैठक करेंगे। रात्रि साढे़ आठ बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है।
  • इसके बाद रात्रि विश्राम होगा।
  • जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने बताया कि प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री दूसरे दिन 8 अगस्त गुरुवार की सुबह 6 बजे डंाकबगले से कामदगिरी मुख्य द्वार पहुंचेंगे।
  • मंदिर में दर्शन कर परिक्रमा लगाएंगे और लक्ष्मण पहाड़ी पर रोपवे का शुभारंभ करेंगे।
  • सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर वहां से लौटकर सीधे प्राथमिक विद्यालय सोनेपुर का निरीक्षण करेंगे।
  • इसी स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया जाएगा।
  • 8 बजकर 55 मिनट पर वहां से लौटकर डांकबगला पहुंचेंगे।
  • 10 बजकर 5 मिनट तक समय आरक्षित किया गया है।
  • इसके बाद 10 बजकर 10 मिनट पर चित्रकूट इंटर कालेज पर बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे और 10 बजकर 15 मिनट पर हमीरपुर पुलिस लाइन के लिए रवाना होंगे।
  • सदर एसडीएम इंदु प्रकाश ने बताया कि 7 अगस्त को उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के आने की पुष्टि हो गई है.

[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें