Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

CM योगी एक बार फिर होंगे कर्नाटक रवाना, 4 दिन के दौरे पर सीएम

सीएम योगी एक बार फिर कर्नाटक में चुनाव प्रचार करने के लिए मैदान में उतरने वाले है. सीएम 4 दिन के लिए कर्नाटक दौरे पर होंगे. सीएम योगी ने इससे पहले यूपी में प्राकृतिक आपदा के चलते अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया था. अब सीएम 7,8,9,10 मई को कर्नाटक में चुनावी रैली और जनसभाएं करेंगे.

7 से लेकर 10 तक लगातार रैली करेंगे सीएम:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए एक बार फिर रवाना होंगे. सीएम योगी इससे पहले एक दिन के कर्नाटक दौरे पर थे. जिसके बाद यूपी में प्राकृतिक आपदा आने के चलते सीएम योगी ने अपना कर्नाटक दौरा रद्द कर दिया था.

सीएम ने बीते दिन अपना कर्नाटक चुनावी दौरा रद्द किया है. और आगरा आपदा पीड़ितों से मिलने गये. आज सीएम योगी आपदा पीड़ितों के हाल लेने agra के अस्पताल पहुंचें. सीएम इसके बाद श्रतिग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर निकले.

यूपी में प्राकृतिक आपदा के चलते रद्द किया था दौरा:

सीएम ने कानपुर से आपदा क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण भी किया. जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ बैठक की. अब सीएम योगी दोबारा कर्नाटक दौरे पर जायेंगे. सीएम का यह दौरा 4 दिन का होगा. सीएम 7 मई को कर्नाटक जायेंगे, जिसके bad 8,9,10 उनके लगातार कर्नाटक दौरे प्रस्तावित है. गौरतलब है कि गुजरात और मैसूर की जीत को भुनाने के लिए भाजपा कर्नाटक में सीएम योगी को चुनाव प्रचार के लिए उतार रही है.

इससे पहले की थी जनसभा:

सीएम योगी ने इससे पहले कर्नाटक में रैली की थी, जहाँ सीएम योगी ने बिना अनुवादक जनसभा को संबोधित किया था. अपने संबोधन में सीएम योगी ने कर्नाटक और यूपी के बीच के रिश्ते को भगवान राम और हनुमान जी के बीच के सम्बन्धों से तुलना करते हुए कहा था कि श्री राम और हनुमान के मिलने से रामराज्य आया था.

इसके अलावा सीएम योगी ने कर्नाटक में अपराध के बढ़ते स्तर की भी तुलना यूपी से की थी. उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा सरकार यूपी के किसानों के लिए अच्छे दाम और कई अच्छी योजना चला रही है. जबकि कांग्रेस की सरकार में कर्नाटक में किसानों की स्थिति दयनीय है.

सीएम योगी भाजपा के स्टार प्रचारक

बता दें कि सीएम योगी भाजपा के स्टार प्रचारक है. भाजपा का उनको कर्नाटक चुनाव प्रचार में उतारने की रणनीति कितनी कारगार साबित होगी यह तो वक्त ही बतायेगा. लेकिन उनके कर्नाटक चुनाव प्रचार  में उतरने को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने जरुर जवाबी हमला किया. सिद्दारमैया ने कहा कि यूपी के सीएम का यहाँ आने का क्या फ़ायदा, उन्होंने यूपी के लिए ही क्या किया है.

ये भी पढ़ेंः

रात्रि चौपाल में सतीश महाना ने खाया 450 रुपये प्लेट का खाना

आरोपियों के घर दबिश देने गई पुलिस ने बरपाया कहर, की जमकर तोड़फोड़

लखीमपुर खीरी: सहकारी बैंक और दुकानदार मिलकर बेच रहे बैंक विड्रॉल स्लिप

कैराना उपचुनाव: रालोद के सिंबल पर सपा की तबस्सुम हसन होंगी प्रत्याशी

Related posts

मुरादाबाद-पत्नी को पीटने के बाद युवक का ड्रामा

kumar Rahul
7 years ago

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर की तहरीर

Sudhir Kumar
7 years ago

गरीबी में शौचालय बना आवास ,प्रधानमंत्री आवास योजना की सरेआम उड़ाई जा रही धज्जियां

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version