उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 27 मई को सूबे के वाराणसी जिले के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे, दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। मंडलीय अस्पताल के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य कई विकास परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया।
चौका घाट लहरतारा और मंडुआडीह फ्लाईओवर का औचक निरीक्षण:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को वाराणसी के मंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चौका घाट लहरतारा और मंडुआडीह फ्लाईओवर पहुंचे।
- सीएम योगी आदित्यनाथ यहाँ औचक निरीक्षण के तहत पहुंचे थे।
- फ्लाईओवर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्य के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किये।
- मुख्यमंत्री योगी ने युद्धस्तर पर काम कर फ्लाईओवर को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सेवाएं एवं पेयजल समस्या पर मुख्यमंत्री योगी के निर्देश:
- मंडुआडीह निरीक्षण के दौरान वाराणसी कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लाइफ प्रोडक्ट के निर्माण से पेयजल,
- और साथ ही सीवर लाइनों के भ्रष्ट हो जाने की जानकारी दी।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सेवाओं और पेयजल पाइपलाइनों को युद्धस्तर पर अभियान चलाने की बात कही।
- वहीँ चौका घाट लहरतारा फ्लाईओवर के निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने नक़्शे का मुआयना किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath inspect development projects on his visit
#CM yogi adiyanath surprise checked chauka ghat manduadeeh flyover today
#CM योगी ने चौका घाट-मंडुआडीह फ्लाईओवर
#surprise checked chauka ghat manduadeeh flyover
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath inspect development projects
#yogi adityanath inspect development projects on his visit
#yogi adiyanath surprise checked
#चौका घाट
#चौका घाट-मंडुआडीह फ्लाईओवर
#फ्लाईओवर
#मंडुआडीह फ्लाईओवर
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#विकास परियोजनाओं
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार