उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर के दौरे पर रवाना हुए थे, जिसके बाद गुरुवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे, जहाँ योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, शपथ ग्रहण समारोह के बाद शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री योगी राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। अपने गोरखपुर दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिलों की समीक्षा के लिए भी पहुंचे थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी शनिवार 12 अगस्त को भी जिले(CM yogi allahabad) की समीक्षा के लिए पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इलाहाबाद दौरा(CM yogi allahabad):

  • अपने गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और दिल्ली दौरे के बाद मुख्यमंत्री योगी शनिवार को इलाहाबाद जायेंगे।
  • अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
  • मुख्यमंत्री योगी इलाहाबाद दौरे पर सबसे पहले गंगा ग्राम सम्मलेन में शिरकत करेंगे।
  • यह कार्यक्रम इलाहाबाद के नैनी यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया गया है।

स्वच्छता रथों को रवाना करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM yogi allahabad):

  • शनिवार को मुख्यमंत्री योगी इलाहाबाद दौरे पर गंगा ग्राम सम्मलेन में शिरकत करेंगे।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में स्वच्छता रथों को भी रवाना करेंगे।
  • यह रथ गंगा की सफाई के लिए जागरूकता जगाने का काम करेंगे।
  • साथ ही सीएम योगी गंगा किनारे बसे 122 गांवों को ODF घोषित करेंगे।
  • इसके साथ ही ODF करने में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मुख्यमंत्री योगी सम्मानित भी करेंगे।

केन्द्रीय मंत्री उमा भारती समेत राज्य सरकार के कई बड़े चेहरे कार्यक्रम में शामिल होंगे(CM yogi allahabad):

  • शनिवार को इलाहाबाद में मुख्यमंत्री योगी गंगा ग्राम सम्मलेन में शिरकत करेंगे।
  • इस दौरान कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री उमा भारती, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या,
  • इसके साथ ही नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: BRD की लापरवाही ने ली 30 जानें, सरकार लीपापोती में जुटी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें