Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लेट लतिफी की शिकार सौभाग्य योजना से सीएम नाराज, डेढ़ महीने में कैसे बाटेंगे 14 लाख कनेक्शन

CM Yogi Angry for How 14 Lakh Electricity Connections Will distributed

CM Yogi Angry for How 14 Lakh Electricity Connections Will distributed

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पॉवर कार्पोरेशन से नाराज हैं इसका कारण ये है कि मध्यांचल विद्युत वितरण लिमिटेड के 21 जिलों में सौभाग्य योजना के तहत 40 लाख कनेक्शन होने थे। यह काम दिसंबर 2018 तक पूरा करवाना था । तय अवधि को डेढ़ महीने से भी कम समय बचा है लेकिन अब भी 14 लाख कनेक्शन देना बाकी है। अधिकारियों लापरवाही की वजह से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ग्रामीण उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। इस संबंध में मध्यांचल के एमडी संजय गोयल ने कहा कि काम में तेजी लाई गई है। अधिकारियों से इसको लेकर लगातार चर्चा चल रही है। उम्मीद है हम सभी काम समय से पूरा कर लेंगे।

तय समय पर काम नहीं करने वाले इंजिनियर अब इसकी नई तोड़ निकालने की तैयारी कर रहे है। इसमें अब इन जिलों में टारगेट कम करने की पहल की जा रही है। लखनऊ जिले में पहले 88 हजार कनेक्शन होने थे लेकिन अब लक्ष्य संशोधित कर इसे 82 हजार कर दिया गया है। इस लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक केवल 65 हजार कनेक्शन ही हुए हैं। लक्ष्य कम करने के पीछे गणित यह है कि अगले सप्ताह सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से योजना की समीक्षा बैठक हो रही है और इसमें बेहतर आंकड़ों के साथ वाहवाही मिल सके। स्थिति यह है कि इन जिलों में जिन कंपनियों को काम दिया गया है। उनको सब वेंडर भी नहीं मिल पा रहे है। इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि उन वेंडरों को समय पर भुगतान नहीं हो रहा है। इसकी आए दिन शिकायत होने के साथ बिजली विभाग कार्यालयों में हंगामा होता है।

कॉरपोरेशन के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह मध्याचंल एमडी संजय गोयल ने समीक्षा बैठक में योजना का काम जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया और अधिकारियों को फटकार भी लगाई। आंकड़ों के अनुसार बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई और बहराइच समेत कई जिलों में 40 से लेकर 60 हजार तक लोगों को सौभाग्य योजना में कनेक्शन देने थे लेकिन इन जिलों में पचास फीसदी काम भी पूरे नहीं हो पाया है। इसको लेकर ऊर्जा मंत्री की बैठक में भी यहां से जुड़े लोगों को फटकार लगाई जा चुकी है। बावजूद इसके काम तेज नहीं हो पा रहा है। उप्र राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा सवाल करते हैं कि एक साल से ज्यादा समय में जब 26 लाख कनेक्शन दिए गए हैं तो भी कई जगह अभी तक मीटर लगाने से लेकर कई कागजी काम तक नहीं हो पाया है। ऐेसे में बड़ा सवाल है कि 45 दिन में 14 लाख कनेक्शन विभाग के लोग कैसे दे पाएंगे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

Related posts

यमुना प्रदूषण: निगम-संस्थान-सरकार के हलफनामे अलग-अलग, HC सख्त

Divyang Dixit
7 years ago

अयोध्या : शरीफ चाचा को अभी भी पद्मश्री अवार्ड का इंतज़ार-सुने मुँह जुबानी…..

Desk
4 years ago

भूत-प्रेत के चक्कर में, दो पक्षों में जम कर चले लाठी डंडे। तीन लोग घायल, घायलों को रेवती सीएचसी पर लाया गया। एक युवक की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने किया सदर अस्पताल रेफ़र। तांत्रिक द्वारा एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर भूत-प्रेत चढ़ाने का लगाया आरोप। रेवती थाना क्षेत्र के खरिका ग्राम सभा स्थित कौलेन पाण्डेय टोला का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version