Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सड़क हादसे में कांवड़ यात्रियों की मौत पर CM ने की आर्थिक मदद की घोषणा

CM yogi announce of financial help of Kanvad death

बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में 2 कावड़ियों की मौत हो गयी और कई घायल हो गये. ये घटना तब हुई जब कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों को एक अज्ञात बस ने रौंद दिया. इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. 

कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों को अज्ञात बस ने रौंदा:

आज बुलंदशहर में एक दर्द नाक हादसा हो गया. जिले के खुर्जा में कांवड़ लेकर लौट रहे कांवड़ियों को अज्ञात रोडवेज़ बस ने रौंद दिया. जिसके बाद इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर मौत हो गयी.

2 की मौत, कई घायल:

वहीं आधा दर्जन कांवड़िया बुरी तरह घायल हो गये. मौके पर मौजूद लोगो ने आनन फानन में घायल कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहाँ से गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

मुख्यमंत्री ने की आर्थिक मदद की घोषणा:

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने हादसे में दिवंगत हुए कांवड़ यात्रियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की है.

जिसके साथ उन्होंने मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रु. और हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रु.की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।

अखिलेश यादव ने बंगले में कराये थे 467 लाख रुपये के अवैध 

Related posts

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी का बयान श्री राम मन्दिर निर्माण के लिए पंडित राहुल गांधी जी को चाहिए कि वो अपनी देश भक्ति, श्री राम भक्ति का परिचय दे, और कांग्रेस की तरफ से भारत सरकार के सामने श्री राम मंदिर का निर्माण राम जन्म भूमि पर और मस्जिद ए अमन लखनऊ में बनने के लिए कानून बनाये जाने और उसका समर्थन किये जाने के लिए प्रस्ताव रखें और कट्टरपंथी मुल्लाओ को पर्दे के पीछे से दिए जाने वाली अपनी पारिवारिक प्रथा को खत्म कर के देश में अमन क़ायम रखने के लिए भारत सरकार का संयोग करने के लिए सामने आये

Desk
7 years ago

ललितपुर : SDM ने गैस रीफिलिंग की दुकान सील की

kumar Rahul
7 years ago

कालेधन और नोटबंदी पर बोले आजम, ‘इनका मुंह काला होना चाहिए’!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version