उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए यूपी के दो लाल के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने शहीदों को श्रद्धांजली दी इसके साथ ही सीएम योगी ने दोनों शहीदों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये और एक-एक सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। बता दें कि इस हमले में वाराणसी के रविनाथ पटेल और गाजीपुर के अर्जुन राजभर ने अपनी जान गवां दी है।

आदर्श गांव के रूप में विकसित होंगे शहीदों के गांव

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवान गाजीपुर निवासी अर्जुन राजभर और वाराणसी निवासी रविनाथ सिंह पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। जनपद के प्रभारी मंत्री शहीद जवानों के आवास पहुंचकर परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करेंगे। शहीद के गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरंदुल और चोलनार गांव के मध्य रविवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया। इसमें पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। इस बात की पुष्टि दंतेवाड़ा क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने की है। डांगी ने बताया कि जिले में किरंदुल से पालनार गांव के मध्य सड़क निर्माण कराया जा रहा है।

निर्माण सामाग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। पुलिस दल के जवान सामग्री वाले वाहन के पीछे एक जीप में सवार थे। पुलिस का वाहन जब किरंदुल से चोलनार गांव के मध्य पहुंचा तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए तथा दो अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल के हथियार भी लूट लिए। डांगी ने बताया कि इस घटना में जिला बल के हवलदार, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तीन जवान और एक सहायक आरक्षक सहित यूपी के दो जवानों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- हरदोई: पिहानी में भीषण सड़क हादसा, माँ और दो मासूम बेटियों की मौत

ये भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो मायावती का 9 माल एवेन्यू होगा नया ठिकाना

ये भी पढ़ें- आबकारी विभाग 25 मई से चलायेगा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान

ये भी पढ़ें- शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये और एक-एक सरकारी नौकरी का एलान

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब सपा और बसपा की देन- रीता बहुगुणा जोशी

ये भी पढ़ें- आगामी 13 के बाद हो सकता है योगी की कैबिनेट का विस्तार

ये भी पढ़ें- एबीवीपी ने कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला फूंका

ये भी पढ़ें- 3 महिलाओं से यौन शोषण के आरोपी दारोगा को बिना जांच पुलिस ने दी क्लीन चिट

ये भी पढ़ें- 11 हजार वोल्ट की एचटी लाइन से आग का गोला बनी 35 यात्रियों से भरी बस

ये भी पढ़ें- कुशीनगर वैन हादसा: योगी सरकार से मिले चेक हुए बाउंस

ये भी पढ़ें- ले. जनरल जगदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया

ये भी पढ़ें- मेनका गांधी के बयान पर भड़के राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष, कर दी इस्तीफे की मांग

ये भी पढ़ें- परिवहन निगम और सरकार से गुस्साए संविदा कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़े

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें