उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आतंकी हमले में शहीद CRPF सब इंस्पेक्टर साहब लाल शुक्ला के परिवार को 25 लाख रूपए की वित्तीय सहायता की देने की घोषणा की है. जिसके तहत शहीद की पत्नी और परिवार के लिए 20 लाख रूपए जबकि माता-पिता को 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है. बता दें कि श्रीनगर के पंथ चौक में हुए आतंकी हमले में कल CRPF सब इंस्पेक्टर साहब लाल शुक्ला शहीद हो गए.
#UPGovt has announced financial assistance of Rs. 20 lakh to wife & family of slain soldier & Rs. 5 lakh to parents.
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 25, 2017
शहीद का पार्थिव शरीर आज शाम पहुंचेगा पैतृक गाँव कनईल-
- श्रीनगर के पंथ चौक में कल आतंकी संगठन लश्करे-तैयबा (एलईटी) द्वारा हमला किया गया था.
- इस हमले में CRPF के जवान साहब शुक्ला ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी थी.
- बता दें कि शहीद साहब लाल शुक्ला CRPF में SI के पद पर तैनात थे.
- शहीद साहब शुक्ला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बेलीपार के कनईल मझगवां के रहनें वाले थे.
- बता दें की शहीद साहब लाल शुक्ला 21 मई को अपने बेटे की शादी में घर आये थे.
- साहब शुक्ला की शहादत की खबर के बाद कनईल मझगवां में शोक की लहर छाई हुई है.
- वहीँ इस खबर से शहीद साहब लाल शुक्ला के घर मातम छाया हुआ है.
- इस दौरान शहीद के परिजनों का कहना है की सीएम आने पर ही शहीद का दाह संस्कार किया जायेगा.
- शहीद साहब शुक्ला का पार्थिव शरीर आज शाम तक उनके पैतृक गाँव कनईल पहुँच जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CM Yogi
#CRPF SI sahab lal shukla
#martyr sahab lal shukla
#martyr sahab shukla
#sahab lal shukla
#shaheed sahab lal shukla
#shrinagar panth chauk terror attack
#srinagar panth chauk attack
#आतंकी संगठन लश्करे-तैयबा
#कनईल मझगवां
#गोरखपुर
#बेलीपार
#शहीद साहब लाल शुकला
#श्रीनगर पंथ चौक आतंकी हमला
#सीआरपीएफ एसआई शाहब लाल शुक्ला शहीद
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....