मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद जिले के बाद एटा पहुंचे है. जहाँ सीएम योगी ने 260 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं जनपद एटा में विभिन्न परियोजनाओं के प्रमाण-पत्र और ट्राई साइकिल वितरण भी किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि एटा की अपनी विशिष्ट पहचान है. उन्होंने कहा कि ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के तहत एटा के लिए विशेष योजना बनाएंगे.

सीएम योगी का सम्बोधन:

-विषम परिस्थितियों में कैसे काम किया जाता है, यह एटा के लोगों ने दिखा दिया है।

-भारी बारिश के बावजूद मौजूद लोगों की भीड़ ने साबित कर दिया कि उत्साह में कोई भी चीज बाधा नहीं डाल सकती

-एटा की अपनी विशिष्ट पहचान है। ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के तहत यहां के लिए विशेष योजना बनाएंगे.

-एटा में विभिन्न विकास की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हुआ है।

-आप सबको इंतजार होगा, एटा में मेडिकल कॉलेज का।

-केंद्र व प्रदेश सरकार ने इसकी सहमति दे दी है।

-मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कार्यक्रम जल्द होगा.

-सोरों को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है.

-हमारी सरकार ने भेदभाव और विभाजन की राजनीति को दरकिनार कर दिया है।

-आज गरीबों के आवास बिना भेदभाव के बन रहे हैं.

-नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

-नौजवानों, किसानों, महिलाओं के लिए भी नई-नई योजनाएं बन रही हैं.

-हमारी सरकार ने एटा के 53 हजार किसानों का ऋण माफ किया।

-प्रधानमंत्री जी ने 14 फसलों को लागत से डेढ‍़ गुना अधिक भुगतान करने का फैसला किया है.

-एक वर्ष में हमने 8 लाख 85 हजार गरीबों को आवास दिए।

-76 लाख घरों में शौचालय बनवाए.

-40 लाख गरीबों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया गया। प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

-पहले बिजली का संकट था, हमने भेदभाव समाप्त कर सभी जिलों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई.

-परिवारवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर ही नौजवानों, किसानों, महिलाओं का विकास किया जा सकता है.

-उत्तर प्रदेश सर्वाधिक निवेश वाला राज्य बनने जा रहा है।

-विकास के लिए सुरक्षा का माहौल चाहिए जो हमने प्रदान किया.

-22 करोड़ जनता की सुरक्षा सरकार का दायित्व है।

-अपराधियों में भय हो, कानून का राज हो, हमने यह करकर दिखाया है।

-जनता में सुरक्षा, व्यवसाय व निवेश की भावना जाग्रत हुई है.

-एटा के विकास की ढेर सारी योजनाओं को लेकर हम जल्द ही आपके पास दोबारा आएंगे.

आज फर्रुखाबाद और एटा के दौरे पर CM योगी ने किया कई परियोंजनाओं का शिलान्यास

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें