उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 28 मई को कुशीनगर, गोरखपुर और वाराणसी के दौरे के बाद सूबे के बलरामपुर और गोंडा जिले के दौरे पर हैं। अपने दौरे के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर पहुँच चुके हैं।
गोंडा के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।
- कार्यक्रम में शिरकत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा जिले के दौरे पर रवाना हो चुके हैं।
देवीपाटन मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ:
- दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम योगी देवीपाटन मंदिर पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने देवी पाटेश्वरी के दर्शन किये।
- इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर के संतों से भी मिल रहे हैं।
महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बलरामपुर और गोंडा जिले के दौरे पर थे।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के इमिलिया कोडर में बने हेलीपैड पर उतरे।
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
- माल्यार्पण के बाद सीएम योगी ने दीनदयाल शोध संस्थान में थारु सांस्कृतिक प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
- सीएम योगी दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं।