Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते नही खेल पाये CM बरसाना की लट्ठमार होली

भारी भीड़ और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के चलते नही खेल पाये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरसाना की लट्ठमार होली। केवल नंदगांव के हुरियारों के झंडा पूजन तक ही सिमट कर रह गया योगी का कार्यक्रम। मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम स्थल से आगरा के लिए हुए रवाना ।

CM योगी आदित्यनाथ ने झंडा पूजन को बताया अपना लाभकारी :-

बरसाना की लट्ठमार होली :-

मथुरा के बरसाना में प्रिया कुंड के पास की पूजा अर्चना करने के बाद सीएम योगी सभा को भी संबोधित किया. राधा बिहारी इंटर कॉलेज परिसर में हरियाणा के मुख्यमंत्री पहुंचे थे. वहीँ सीएम योगी के मथुरा दौरे को लेकर राजनीतिक दलों ने धर्म के आधार पर त्यौहार मनाने का आरोप लगाया तो सीएम ने कहा कि वो हिन्दू हैं और उन्हें भी अपनी आस्था और धर्म के त्यौहार मनाने का अधिकार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने अन्य धर्मों के लोगों को भी त्यौहार मनाने से कभी रोका नहीं.

बरसाना की होली: यूपी और हरियाणा के सीएम मौजूद

सीएम योगी आदित्यनाथ इस बार मथुरा के बरसाना में होने वाली लट्ठमार होली का हिस्सा बनते-बनते रह गए. लट्ठमार होली से पूर्व ही बरसाने की रंगीली गली अबीर-गुलाल से पटी पड़ी थी, कल यहाँ लड्डू होली के रंग में लोग रंगे नजर आये तो आज देशी-विदेशी भक्तों को पल-पल रोमांचित करने वाले लट्ठमार होली के अद्भुत नजारे का इंतजार कर रहे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ कल से मथुरा के दौरे परथे. सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद थी जबकि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के अलावा कई मंत्री बरसाना में होली खेलने पहुंचे थे लेकिन प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण बरसाना की होली खेलने का कार्यक्रम बीच में ही रुक गया. इसके बाद योगी आदित्यनाथ आगरा के लिए रवाना हुए.

हरियाणा के सीएम हुए प्रसन्न:

हरियाणा के सीएम ने कहा था कि कई सालों से सुनता रहा लेकिन आज अवसर मिला बरसाना आने का और इसके लिए सीएम योगी का उन्होंने धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ये परंपरा चलती रहे और हमारी संस्कृति का रंग ऐसे ही बिखेरती रहे.

गौशाला में सीएम ने की पूजा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर से राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना के लिए निकल गए हैं. यहाँ राधा कुंड में लट्ठमार होली खेलेंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौ-पूजन किया और गौमाता की आरती उतारी. इस दौरान सभी मंत्री भी मौजूद रहे. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे.गौशाला से निकलने वाले 15 हजार गायों  के काफिले को भी रुक कर देखा.पैदल रास्ते में खड़े होकर गायों के झुण्ड को निकलता देखा. यहाँ मुख्यमंत्री योगी हरियाणा के सीएम के साथ होली के उत्सव में शामिल होने आये हैं.

Related posts

भिनगा बाजार से घर जाते समय बाइक सवार 2 व्यक्तियों को बस ने मारी टक्कर। मिश्री लाल निवासी बनकटवा की मौके पर हुई मौत। दूसरे की लखनऊ ले जाते वक्त हुई मौत। भिनगा सिरसिया मार्ग के जंगल रेंज के पास की घटना।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

प्रतापगढ़: सपा नेता के जाति विशेष को गाली देने पर छिड़ी जातिगत जंग

Shivani Awasthi
6 years ago

स्कूलों में छुट्टी को लेकर अधिकारियों की हठधर्मी, कई जिलों में आज मकर संक्रांति की छुट्टी, मकर संक्रांति में पूजा का विशेष महत्व, शिक्षकों में अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर रोष।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version