आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रीमंडल के साथ बैठक की. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. इस दौरान दुग्ध नीति 2018 के प्रख्यापन के प्रस्ताव सहित कई अहम फैसले लिए गये. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री प्रेस वार्ता के दौरान कैबिनेट बैठक में प्रस्तावित बिन्दुओं के बारे में बता रहे हैं.  

ये अहम प्रताव हुए पास:

-दुग्ध नीति 2018 के प्रख्यापन का प्रस्ताव पास हुआ.

-5 साल के लिए दुग्ध नीति रहेगी प्रभावी।

बिजली चोरी पर रोक:

-बिजली चोरी रोकने के लिए बनेंगे जिलों में थाने.

-75 जिलों में एंटी पावर थेफ्ट थाना बनाने को मंजूरी

-हर बिजली थाने में 28 नियुक्ति होगी.

पुलिस नियुक्तियां:

-यूपी में कुल 2157 नियुक्तियों का प्रस्ताव पास

-UPPCL इन थानों के संचालन को देखेगी,

-पुलिस रेडियो अधीनस्थ सेवा नियमवाली 2018 ,

-अधिनस्थ सेवा नियमावली का प्रख्यापन प्रस्ताव पास ,

अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय:

-नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय फैजाबाद.

-आर्ट गैलरी फैजाबाद में प्रदर्शन के लिए काम.

-वीथिका के निर्माण में शामिल काम को लेकर प्रस्ताव.

-उच्च विशिष्टियों के कार्यों के अनुमोदन का प्रस्ताव पास.

-संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना का प्रस्ताव पास.

प्रथम,द्धितीय, तृतीय पुरस्कार-20, 20 और 10 हजार मिलेगा.

मथुरा में पूर्ण शराबबंदी:

-मथुरा में पूर्ण शराबंदी का प्रस्ताव पास.

-कैबिनेट बैठक में मथुरा के बरसाना, गोकुल, राधाकुंड, गोवर्धन, नंदगांव और बलदेव में पूर्ण शराबबंदी का प्रस्ताव पास हुआ।

-विभागीय वेबसाइटों को दिव्यांगजन के उपयोगार्थ हेतु बनाये जायेंगें.

दिव्यांगजनों के लिए प्रस्ताव:

-कौशल विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों के लिए

-उनकी दिव्यांगता के आधार पर पाठ्यक्रम/व्यवसाय चिन्हित करें.

-उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित कराया जाये: मुख्य सचिव

-आई0टी0 इलेक्ट्राॅनिक विभाग को नोडल विभाग नामित कर

-समस्त सार्वजनिक भवनों एवं स्थलों को दिव्यांगजनों हेतु सुगम एवं बाधारहित बनाने हेतु समयबद्ध कार्यवाहियां समय से सुनिश्चित करायी जायें.

-कैबिनेट बैठक में शीरा नियंत्रण 1964,1974 के नियम में बदलाव का प्रस्ताव हुआ

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें