सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोहना विधायक श्रीराम सोनकर को तलब किया था. बताया जाता है कि सीएम बीजेपी विधायक की हरकतों से खफा हैं. गौरतलब है कि बीजेपी विधायक श्रीराम सोनकर ने वन-वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया और रोकने पर होमगार्ड को थप्पड़ जड़ दिया. हालाँकि सोनकर की मुलाकात सीएम के मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण संभव नहीं हो सकी थी लेकिन विपक्षी दलों ने सोनकर की इस हरकत पर सत्ताधारी दल को खरी खोटी सुनाई थी.

गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास

  • पुलिस के मुताबिक, हजरतगंज इलाके के बापू भवन चौराहे के पास ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रेम शंकर शाही मंगलवार को यातायात संभाल रहे थे.
  • उस समय मऊ के भाजपा विधायक श्रीराम सोनकर अपने गुर्गों के साथ अपनी गाड़ी से आ रहे थे.
  • दरअसल वह कई बार वन-वे में गुजरते समय वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्डों को गलियां दे चुके थे.
  • यह बात होमगार्डों ने टीएसआई को बताई.
  • TSI MLA की गाड़ी के पास गए और कहा कि यह नियम के विरुद्ध है.
  • इस पर विधायक के गुर्गे भड़क गए.
  • वह गाड़ी से उतरे और होमगार्डों से कहासुनी करने लगे.
  • इतने में विधायक ने कहा कि हम इधर से ही जायेंगे.
  • जबकि टीएसआई ने कहा आप इधर से नहीं जा सकते.
  • फिर क्या था दबंग विधायक ने होमगार्ड को दो थप्पड़ जड़ दिए.

वीडियो: भाजपा विधायक की गुंडई, होमगार्ड को जड़े थप्पड़!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें