उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से पूर्वांचल क्षेत्र के 4 दिवसीय दौरे पर हैं, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर में मौजूद थे, जहाँ उन्होंने ‘एक दिया शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में शिरकत की थी, यह कार्यक्रम गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि(CM yogi cried) के रूप में पहुंचे थे।

देखें वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=P02ydTD1QbQ&feature=youtu.be

रो पड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM yogi cried):

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में एक कार्यक्रम में मौजूद थे।
  • कार्यक्रम का नाम ‘एक दिया शहीदों के नाम’ था।
  • जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे।
  • कार्यक्रम के दौरान मंदिर में स्थित भीम सरोवर के किनारे 11 हजार दिए जलाये गए थे।
  • इसके साथ ही कई कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में देशभक्ति के गानों पर प्रस्तुति भी दी गयी थी।
  • इसी क्रम में दीपोत्सव कार्यक्रम में ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं’ गाने पर एक प्रस्तुति पेश की गयी।
  • इस प्रस्तुति के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत भावुक हो गए थे।
  • साथ ही उनकी आँखों में आंसू भी आ गए थे, जिस पर मुख्यमंत्री योगी ने किसी तरह काबू पाया।
  • गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी बुधवार को अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें: अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे CM योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें