सीएम योगी ने नगर निगमों व बुंदेलखंड में गोवंश के रख-रखाव हेतु कार्य योजना बनाए जाने के संबंध में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशानुसार कार्य करने की बात कही. उन्होंने गोशालाओं की स्थापना और उनके रख-रखाव के उचित निर्देश भी दिए.

बुंदेलखंड के 7 जिलों में गोशालाओं की स्थापना:

  • केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों के तहत मिलने वाले सहयोग को हासिल करना सुनिश्चित किया जाएगी.
  • सीएम ने प्रदेश के 16 नगर निगमों व बुंदेलखंड के 7 जनपदों में गोशालाओं की स्थापना के आदेश दिए हैं.
  • उन्होंने निर्देश दिया कि इनके रख-रखाव के लिए गो संरक्षण समितियां बनाई जाएं.
  • जबकि जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए.
  • इन केंद्रों पर गोवंश की सुरक्षा के लिए शेड निर्माण करने के साथ-साथ बाउंड्री निर्माण भी सुनिश्चित किया जाए.
  • सीएम ने गोशालाओं के सुचारु संचालन के लिए डीएम के नेतृत्व में समिति गठित करने के निर्देश दिए.
  • सीएम ने कहा कि गोशालाओं में गोवंश के लिए चारे-पानी की सुचारु व्यवस्था होनी चाहिए.
  • इनके संचालन की जिम्मेदारी गो-समितियों की होगी.
  • ग्रामीण क्षेत्रों में गोशालाओं की स्थापना के लिए जो स्थान चुना जाए.
  • उन्होंने निर्देश दिया कि गोशाला सुरक्षित स्थान पर स्थापित किया जाना चाहिए.

कैबिनेट में सबसे बड़े फेरबदल करने की तैयारी में पीएम मोदी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें