उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 7 मई को सूबे की ताज नगरी आगरा के दौरे पर थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नगरिया गाँव पहुंचे थे। गौरतलब है कि, बीते 5 मई को एटा में हुए सड़क हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गयी थी, ये सभी नगरिया गाँव के रहने वाले थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी आर्थिक सहायता:

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को आगरा के दौरे पर थे।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी नगरिया गाँव पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने एटा सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की।
  • गौरतलब है कि, एटा सड़क हादसे में कुल 17 लोगों की जानें गयी थीं।
  • वहीँ नगरिया पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी।
  • मुख्यमंत्री योगी की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी।

पूरा मामला:

  • पुलिस के मुताबिक, एटा जिले के जलेसार इलाके में सकराली से तिलक समारोह से करीब 45 लोगों को लेकर लौट रही तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए रात करीब 2:30 बजे जलेसर क्षेत्र में टुंडला रोड पर सरी नीम के पास नहर में पलट गई।
  • इस हादसे में 14 लोगों के मरने और 24 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि एटा पुलिस कप्तान ने की है। सभी यात्री नागारिया पौदरन गांव, डौकी आगरा जिले के रहने वाले थे।
  • बताया जा रहा है कि नहर में ज्यादा पानी नहीं था करीब दो फुट पानी में गिरने से यह हादसा और भयंकर हो गया।
  • हालांकि इस हादसे में मरने और घायल होने वालों के बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें