प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला स्वच्छता समिति द्वारा बाल स्वच्छता रथ चलाया। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान को एक नया आयाम देने की दृष्टि से बाल स्वच्छता रथ प्रदेश के जनपद वाराणसी में चलाया गया। जिससे स्कूल एंव आंगनवाड़ी शौचालय की गुणवत्ता तथा उनके इस्तेमाल में सुधार करने के लिए जागरुक किया गया। इस दौरान सीएम योगी भी क्रार्यक्रम में शिरकत करने पहुंते थे। 

आपको बता दें कि स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में  कई याजनों का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत हर किसी के शौचालाय हो जिससे कोई व्यक्ति किसी रोग का शिकार ना हो  इन्ही सब चीजों को देखते हुए। जनपद वाराणसी में बाल स्वच्छता रथ के जरिये स्वच्छ भारत अभियान के चलाकर स्कूलों औऱ आगंनवाड़ी जागरुक किया गया।

सीएम योगी
सीएम योगी ने ‘बाल स्वच्छता रथ’ को दिखाई हरी झंडी

“बाल स्वच्छता रथ” चलाए जाने का कारण

अक्सर यह देखा गया है कि स्कूल अथवा आंगनवाड़ी में या तो शौचालय बने नहीं होते या बने होते हैं तो बहुत अच्छी इस स्थिति में नहीं होते

सुरक्षा एवं मान सम्मान की दृष्टि से महिला एवं पुरुषों के शौचालय अलग अलग नहीं होते

शौचालयों में गंदगी रहती है तथा हाथ धोने की उचित व्यवस्था नहीं रहती है

स्कूलों में स्वच्छता ना होने इलाके के छात्र स्कूल जाने से कतराते है।

अध्यापक और अध्यापिका सही समय से शौच ना जाने के कारण अनेक बीमारियों की शिकार भी कुछ समय बाद होने लगती हैं

कई सारे अध्यान में यह भी निकल कर आया है कि स्कूल में शौचालय ना होना छात्र- छात्राओं के स्कूल ना जाने अथवा बीच में स्कूल छोड़ देने का कारण होता है।

 बाल स्वच्छता रथ का उद्देश्य

स्कूलों तथा आंगनवाड़ियों में शौचालय का निर्माण ग्राम सभा निधि से करवाना

शौचालयों की गुणवत्ता बरकरार रखना

शौचालय में साफ-सफाई की निगरानी करना

महिला तथा पुरुष के लिए अलग- अलग शौचालय की व्यवस्था रखना

शौचालयों के अंदर सभी तरह की सुविधाएं जैसे कि पानी के लिए बाल्टी मग , खूंटिया कपड़े के लिए तथा हैंड वाशिंग फैसिलिटी मेंटेन करना

बच्चों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित करना तथा उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता करना

प्रधान सचिव तथा प्रधानाध्यापक की स्वच्छता के प्रति जवाबदेही तय करना।4

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें