Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

टीम11 की बैठक में सीएम योगी ने दिए निर्देशः जो जहां हैं, वहीं से उन्हें गृह जनपद पहुंचाने की व्यवस्था करें अधिकारी।

लख़नऊ। सुबह 10 बजे हुई टीम11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कामगार श्रमिक को अंतरराज्यीय, अंतर्जनपदीय आवागमन में समस्या ना हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सभी के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए। पैदल अथवा दुपहिया वाहन से कोई भी श्रमिक कामगार ना चले। जो जहां हैं, वहीं से उनके गृह जनपद तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। वहां क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाकर उनके चेकअप, भोजन की व्यवस्था की जाए। जो स्वस्थ हैं उन्हें पर्याप्त खाद्यान्न देकर जिसमें चावल आटा दाल तेल आदि हो, उनके घर तक होम क्वरंटाइन के लिए भेजें। हर कामगार श्रमिक के स्किल का डाटा बनाया जाए, जिससे क्वरंटाइनअवधि पूरा होने के बाद उसके अनुरूप उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। होम क्वरंटाइन के दौरान प्रत्येक श्रमिक कामगार को ₹1000 का भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था की जाए।

https://twitter.com/Interceptors/status/1259716845763883008?s=19

प्रवासी श्रमिकों कामगारों के उत्तर प्रदेश आने का सिलसिला लगातार जारी।

प्रवासी श्रमिकों कामगारों के उत्तर प्रदेश आने का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी 55 ट्रेन के माध्यम से 75000 प्रवासी श्रमिक कामगार और 25000 लोग अन्य साधनों से उत्तर प्रदेश आएंगे पिछले 4 दिनों में 170 ट्रेनें आई हैं उससे करीब सवा दो लाख श्रमिक पहुंचे हैं एक लाख से ज्यादा लोग अन्य साधनों से आए 3 लाख को जांच के बाद होम क्वरंटाइन में खाद्यान्न देकर भेजा गया है।

Related posts

हम किसी से डरने वाले नहीं हैं: प्रियंका गाँधी वाड्रा

UP ORG DESK
6 years ago

कानपुर में मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत दो सौ बच्चों का चयन,बालकों को 1000 और बालिकाओं को मिलेंगे 1200 रुपये।

Desk
4 years ago

उन्नाव में फिर एक दलित युवती को जिंदा जलाया, बलात्कार की आशंका

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version