उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 8 जुलाई को अपने गृह जनपद गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर (CM yogi gorakhpur visit) जायेंगे, गौरतलब है कि, सीएम बनने के बाद के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पांचवां गोरखपुर का दौरा है।
व्यस्त होगा सीएम योगी का पांचवां दौरा, आधा दर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के दौरे पर जा रहे हैं।
- गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर का यह पांचवां दौरा है।
- साथ ही मुख्यमंत्री योगी का यह दो दिवसीय दौरा काफी व्यस्त भी होने वाला है।
- दो दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब आधा दर्जन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 8 जुलाई के कार्यक्रम:
- सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर के दौरे पर जायेंगे।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।
- प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की सुबह 8 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।
- जिसके बाद हेलिकॉप्टर से सीएम योगी CRPF के शहीद सब-इंस्पेक्टर साहब शुक्ला के गाँव मझगाँवां जायेंगे।
- इसके बाद मुख्यमंत्री योगी बेलीपार क्षेत्र के कनईल गाँव में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को ड्रेस वितरित करेंगे।
- ड्रेस वितरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी पहुंचेंगे।
- जहाँ सीएम योगी राज्य सरकार के कनेक्ट विद नेचर के तहत वृक्षारोपण करेंगे।
- साथ ही यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री योगी रिसर्च कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे।
- साथ ही सीएम योगी यूनिवर्सिटी में गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन भी देंगे।
- इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों को मुफ्त कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
- कार्यक्रम में शिरकत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखधाम मंदिर जायेंगे।
- जहाँ मुख्यमंत्री योगी रात्रि विश्राम करेंगे।
इतिहास को तोड़ मरोड़कर पढ़ाने से विद्रोह पैदा हुआ- CM योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई के कार्यक्रम:
- शनिवार से मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 जुलाई के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं।
- रविवार को मुख्यमंत्री योगी (CM yogi gorakhpur visit)रु पूर्णिमा के पर्व पर पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
- वहीँ अफसरों के मुताबिक, पूजन कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी जनता दरबार भी लगा सकते हैं।
- मंदिर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री योगी फ़र्टिलाइज़र स्थित एसएसबी के स्किल डेवलपमेंट सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath will visit gorakhpur 5th time on 8th july
#cm yogi gorakhpur visit
#CM yogi gorakhpur visit 5th time since become Chief minister
#martyr sahab shukla
#visit gorakhpur 5th time on 8th july
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath will visit gorakhpur 5th time on 8th july
#उत्तर प्रदेश
#गृह जनपद गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर
#गोरखपुर
#गोरखपुर का दौरा
#गोरखपुर का पांचवां दौरा
#गोरखपुर दौरा
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#लखनऊ
#शहीद साहब शुक्ला
#सीएम योगी आदित्यनाथ
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.