उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 7 मई को सूबे में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लिमिटेड के यात्रियों की सुविधा के तहत कई बसों को हरी झंडी दिखाई। जिसके तहत कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी:

  • सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के कार्यकाल के पहले दिन से ही लगातार जनता के लिए एक के बाद एक योजनायें ला रहे हैं।
  • इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी में एक कदम बढ़ाया।
  • मुख्यमंत्री योगी ने UPSRTC के यात्रियों को ध्यान ने रखते हुए कई नई बसों का संचालन शुरू किया।
  • जिसके तहत उन्होंने परिवहन की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • झंडी दिखाने के कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया था।
  • कार्यक्रम में यूपी कैबिनेट में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
  • इसके अलावा परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव समेत मुख्य सचिव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

स्कैनिया, वॉल्वो और जनरथ बसों को दिखाई झंडी:

  • मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को UPSRTC कई बसों को हरी झंडी दिखाकर उनका संचालन शुरू किया।
  • जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी ने स्कैनिया, वॉल्वो और जनरथ बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

27 AC बसों का संचालन:

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 5 केडी पर UPSRTC की बसों को हरी झंडी दिखाई।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने करीब 27 AC बसों का भी संचालन शुरू किया।
  • वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन की एक साधारण बस का भीतर से मुआयना किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें