उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार 7 मई को सूबे में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लिमिटेड के यात्रियों की सुविधा के तहत कई बसों को हरी झंडी दिखाई। जिसके तहत कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में आयोजित किया गया था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी:
- सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के कार्यकाल के पहले दिन से ही लगातार जनता के लिए एक के बाद एक योजनायें ला रहे हैं।
- इसी क्रम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में यात्री सुविधाओं की बढ़ोत्तरी में एक कदम बढ़ाया।
- मुख्यमंत्री योगी ने UPSRTC के यात्रियों को ध्यान ने रखते हुए कई नई बसों का संचालन शुरू किया।
- जिसके तहत उन्होंने परिवहन की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- झंडी दिखाने के कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास 5 केडी में सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया था।
- कार्यक्रम में यूपी कैबिनेट में परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
- इसके अलावा परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव समेत मुख्य सचिव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
स्कैनिया, वॉल्वो और जनरथ बसों को दिखाई झंडी:
- मुख्यमंत्री योगी ने रविवार को UPSRTC कई बसों को हरी झंडी दिखाकर उनका संचालन शुरू किया।
- जिसके तहत मुख्यमंत्री योगी ने स्कैनिया, वॉल्वो और जनरथ बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।
27 AC बसों का संचालन:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 5 केडी पर UPSRTC की बसों को हरी झंडी दिखाई।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने करीब 27 AC बसों का भी संचालन शुरू किया।
- वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवहन की एक साधारण बस का भीतर से मुआयना किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath hoist flag UPSRTC buses today at 5 KD
#CM yogi hoist flag UPSRTC Buses
#CM yogi hoist flag UPSRTC Buses today at 5 KD lucknow
#CM योगी आदित्यनाथ
#CM योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी
#UPSRTC
#UPSRTC buses today at 5 KD
#UPSRTC की नई बसों का संचालन
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath hoist flag UPSRTC buses today at 5 KD
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लिमिटेड
#कई बसों को हरी झंडी दिखाई
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार