उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की धमक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार एक के बाद एक तूफानी दौरे करते हुए भाजपा के पार्षद और मेयर प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं, इसी क्रम में रविवार को जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जिलों के दौरे पर पहुंचे थे, वहीँ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जिलों हरदोई और गोरखपुर के दौरे पर थे, जिसके तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरदोई जिले में पहुंचे थे, हरदोई के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिले में निकाय प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम भी किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में लगाया जनता दरबार:

  • सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरदोई में जनसभा के बाद गोरखपुर पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने निकाय प्रत्याशियों के लिए जनसभा को संबोधित किया।
  • इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम भी किया था।
  • इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया।
  • इस दौरान जनता दरबार में सैकड़ों की संख्या में फरियादी पहुंचे हुए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना:

  • जनता दरबार से पहले मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी।
  • इसी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमेशा की तरह कुछ समय मंदिर की गौशाला में भी बिताया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें