उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी विभागों की प्रेजेंटेशन देखने का काम बीते 3 अप्रैल से शुरू कर चुके हैं, इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने बुधवार 19 अप्रैल की शाम एनेक्सी में विभागों की प्रेजेंटेशन देखी थी। गौरतलब है कि, सीएम योगी ने कार्यभार संभालते ही सभी विभागों को प्रेजेंटेशन बनाने का आदेश जारी किया था।
सीएम योगी ने देखी होम गार्ड्स विभाग की प्रेजेंटेशन:
- बुधवार की शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी में विभागों की प्रेजेंटेशन देखी थी।
- ज्ञात हो कि, प्रेजेंटेशन देखने का सिलसिला मुख्यमंत्री योगी ने बीते 3 अप्रैल से किया था।
- जिसके तहत अभी तक कई विभागों की प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने की जा चुकी है।
- बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होम गार्ड्स विभाग की प्रेजेंटेशन देखी थी।
- प्रेजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने विभाग के लिए प्रमुख सचिव को जरुरी दिशा-निर्देश जारी किये।
- इस दौरान सूबे के मुख्य सचिव राहुल भटनागर और सम्बंधित विभाग के मंत्री भी मौजूद रहे।
होम गार्ड्स की प्रेजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री योगी के निर्देश:
- ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तहत गंगा की निर्मलता पर अभियान चलाया जाए।
- आगामी जून में गंगा दशहरा पर्व से बड़ा अभियान संचालित किया जाये।
- अभियान की सफ़लता और स्वच्छता के लिए होम गार्ड्स की सहायता ली जाये।
- गंगा किनारे स्थित गाँवों का ODF बनाने की आवश्यकता, तभी गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#annexe
#annexe lucknow
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath home guard department presentation
#CM yogi home guard department presentation
#CM yogi home guard department presentation at annexe lucknow
#CM योगी आदित्यनाथ
#home guard department presentation at annexe lucknow
#lucknow
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath home guard department presentation
#एनेक्सी में विभागों की प्रेजेंटेशन
#गंगा की सफाई
#मुख्यमंत्री योगी
#शाम एनेक्सी में विभागों की प्रेजेंटेशन देखी
#होम गार्ड्स की सहायता लें
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार