उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM yogi) रविवार 7 मई को सूबे की ताज नगरी के दौरे पर थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार 8 मई को दिल्ली में एक बैठक में शामिल होंगे।

नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री:

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 7 मई को आगरा के दौरे पर गए थे।
  • जहाँ से सीएम योगी (CM yogi) दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे।
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में एक बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
  • इस बैठक में देश के सभी नक्सल प्रभावित राज्यों को शामिल किया गया है।
  • बैठक का आयोजन गृह मंत्रालय के कार्यालय में किया गया, ज्ञात हो कि, बैठक गृह मंत्रालय द्वारा ही बुलाई गयी है।
  • इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
  • बैठक में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री बुलाये गए हैं।

नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी?:

  • गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार को दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों की बैठक बुलाई गयी है।
  • बैठक में नक्सलियों की बढ़ती ताकत पर भी चर्चा की जाएगी।
  • गौरतलब है कि, अभी हाल ही में सुकमा (छत्तीसगढ़) एक नक्सली हमले में 24 जवान शहीद हो गए थे।
  • जिसके बाद सरकार पर कार्रवाई का दबाव है।
  • सभी हालातों को देखकर कह सकते हैं कि, सरकार नक्सलियों पर जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें