मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी आज दोपहर 147 मेधावियों (honor 147 meritorious) को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन लोकभावन में किया जायेगा। डीआईओएस डॉक्टर मुकेश सिंह के अनुसार, मुख्यमंत्री मेधावियों को एक-एक लाख रुपये नकद और आईपैड देंगे। कार्यक्रम में मेधावियों के माता-पिता का भी सम्मान होगा।

ये भी पढ़ें- मलिहाबाद में 14 वर्षीय लड़की से गैंगरेप!

माध्यमिक शिक्षा विभाग कर रहा कार्यक्रम का आयोजन

  • इस कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग ने किया है।
  • सम्मान समारोह कार्यक्रम गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे लोकभवन आयोजित किया गया है।
  • आईसीएसई, आईएससी, CBSE और यूपी बोर्ड के कुल 147 छात्रों को सीएम योगी सम्मानित करेंगे।

ये भी पढ़ें- ‘योगी राज’ या ‘खनन राज’: सुने ऑडियो!

  • 147 छात्रों में यूपी बोर्ड के 117 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
  • 10वीं में इस वर्ष प्रथम दस स्थान पर 30 विद्यार्थी हैं।
  • आईएससी के भी 10 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
  • सीएम द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
  • (honor 147 meritorious) मेधावियों को एक-एक लाख रुपए का चेक दिया जाएगा।

लखनऊ के इन टॉपर्स को मिलेगा सम्मान

  • इंटरमीडिएट के 8 मेधावियों को मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे इनमें प्रियांशी तिवारी, भावना, सोनम सिंह, विजय लक्ष्मी सिंह, आयुषी श्रीवास्तव, रक्षा गोपाल, वेदंशि गुप्ता, राम्या कौशिक को सम्मान मिलेगा।
  • वहीं, हाईस्कूल में 8 मेधावियों को सम्मान दिया जायेगा इनमें तेजस्वी देवी, शिवराज सिंह, नवनीत कुमार दिवाकर, प्रगति सिंह, प्रांजल श्रीवास्तव, शास्वत सक्सेना, सार्थक गुप्ता, अमीना खातून शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- दलित युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक पर फेंका शव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें