स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में शानदार काम करने पर 3 आईएएस ऑफिसर्स को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित (CM Yogi honored) किया। इलाहाबाद में आयोजित गंगा ग्राम सम्मलेन में मुख्यमंत्री योगी ने देश की सबसे मशहूर आईएएस अधिकारी और बिजनौर जिले की तत्कालीन डीएम बी चन्द्रकला को खुले में शौच से मुक्त अभियान में शानदार काम के लिए सम्मानित किया और 50 हजार का पुरस्कार भी प्रदान किया।

B Chandrika

 

 

वीडियो: चीखती रही मां लेकिन प्रशासन ने सीएम से नहीं मिलने दिया!

अथक परिश्रम से चलाया खुले में शौच से मुक्त का अभियान

  • बिजनौर में जिलाधिकार रहते हुए चन्द्रकला ने अथक परिश्रम के जरिये जनपद को खुले में शौच से मुक्त का अभियान चलाया, ये अभियान जनपद भर में आंदोलन में बदल गया और जनपद वासियों ने खुले मन से इस अभियान में शिरकत की।
  • सबेरे 4 बजे से लेकर देर रात तक चन्द्रकला ये अभियान चलाती थी।
  • उनके काम और परिश्रम की बड़ी सराहना रही।
  • बाद में मेरठ में बतौर जिलाधिकारी भी चन्द्रकला ने खुले में शौच से मुक्त का अभियान सफलता पूर्वक चलाया।

पूर्वांचल के गांधी क्यों कहे जाते थे बाबा राघवदास!

  • सम्प्रति चन्द्रकला पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत है।
  • चन्द्रकला सोशल मीडिया में बहुत पॉपुलर अफसर के तौर पर मानी जाती हैं।
  • फेसबुक पर उनके 80 लाख से भी ज्यादा फालोवर हैं जो तमाम मुख्यमंत्री और मंत्रियों से बहुत ज्यादा हैं, ट्विटर पर भी उनके लाखों फालोवर हैं।
  • चन्द्रकला ने अपने काम के जरिये नौकरशाही में कार्य की पारदर्शिता की नयी मिसाल कायम की है।

स्कूली बच्चों ने मनाई श्री कृष्ण जन्म अष्टमी 2017!

इनको भी किया गया सम्मानित

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्ज़ापुर की तत्कालीन डीएम कंचन वर्मा को भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत अच्छा काम करने पर सम्मानित किया गया।
  • कंचन वर्मा को प्रधानमंत्री पुरस्कार भी मिल चुका है।
  • कंचन वर्मा आजकल गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर हैं।
  • शामली के तत्कालीन डीएम सुजीत कुमार को भी सीएम ने सम्मानित किया।
  • सुजीत ने शामली में डीएम रहते शानदार काम किया और जिले के खुले में शौच से मुक्त पहला जनपद बनाया।

निवेशकों के मसीहा बने पंकज सिंह, सीएम से की बात!

  • सुजीत इस समय देवरिया के जिलाधिकारी हैं।
  • मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है की अगले वर्ष दिसंबर तक पूरा यूपी खुले में शौच से मुक्त करने के उनके संकल्प को अधिकारी इसी तरह मेहनत करके पूरा करने में सहयोग प्रदान करेंगे।
  • कार्यक्रम (CM Yogi honored) में केंद्रीय मंत्री उमा भारती, नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय सचिव परमेश्वरन अय्यर भी मौजूद थे।

सोते समय बहनों को जिंदा जालाया, बड़ी बहन की मौत!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें